Bihar: बिहार के जहानाबाद जिला में दहेज लोभियों ने विवाहिता का किया हत्या,परिवार में मचा कोहराम ।

WhatsApp Image 2024 10 05 at 4.06.15 PM 1

Bihar

बिहार के जहानाबाद में दहेज दानवों ने दहेज को लेकर एक विवाहित की हत्या कर दिया। मृतिका के मायके वाले परिवार उसके पति को सोने की चैन एवं अंगूठी की मांग नहीं पूरा कर सके तो पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दिया।

घटना को लेकर बताया जाता है की, घोसी थाना क्षेत्र के थलु विगहा गांव निवास गुलशन यादव अपनी पुत्री निशी कुमारी की शादी घोसी थाना क्षेत्र के सहो,-विगहा गांव निवासी महेश यादव के पुत्र गौरीशंकर से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार इसी वर्ष 20 मार्च 2024 से को किया था ।

धूमधाम से शादी संपन्न हुआ लड़की अपनी मायके से विदा होकर ससुराल चली गई मृतिका का पति गौरी शंकर महाराष्ट्र में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। ‌(Bihar) अपनी पत्नी को महाराष्ट्र लेकर चला गया उसके बाद मृतक के पति ससुराल वालों पर सोने की चैन एवं अंगूठी की मांग करने लगे लेकिन मृतक के परिवार ने चैन एवं अंगूठी देने से इनकार किया (Bihar) तो मांग नहीं पूरी होने पर गौरी शंकर ने अपनी पत्नी को गला दबाकर हत्या कर दिया।

मृतिका के पिता गुलशन यादव ने ससुराल वालो पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही मेरे पुत्री को ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे जबकि शादी में अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दिया था । (Bihar) लेकिन इसके बाद भी उन लोगों द्वारा मेरी पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे

उन्होंने कहा कि मेरी पुत्री पति के साथ महाराष्ट्र में रहती थी, वहीं हत्या कर लाश को छुपाने के फिराक में लगा हुआ था तभी इस बात की जानकारी मकान मालिक को लग गया और फिर इसकी सूचना महाराष्ट्र पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर इस घटना की सूचना मृतक के मायके वाले को दिया मायके वाले मौत की खबर मिलते ही महाराष्ट्र पहुंचे और शव को लेकर अपने गांव आए जैसे ही गांव में शव आया परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है।

REPORTS- SURESH NIKHAR

Exit mobile version