Bihar: बिहार विधानसभा उप-चुनाव के लिए जन सुराज के उम्मीदवारों की घोषणा, बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन लड़ेंगे चुनाव ।

WhatsApp Image 2024 10 19 at 4.49.50 PM 1

Bihar: बिहार में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उप-चुनाव के लिए जन सुराज ने सबसे पहले तरारी से अपने उम्मीदवार की घोषणा की थी। (Bihar) इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जन सुराज के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आम सहमति बनाने के बाद आज गया जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले की दोनों विधानसभा सीटों बेलागंज और इमामगंज से उम्मीदवारों की घोषणा की।

Bihar

जन सुराज ने बेलागंज से गया के मिर्जा गालिब कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर खिलाफत हुसैन और इमामगंज से डॉ. जितेंद्र पासवान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। प्रशांत किशोर ने दोनों उम्मीदवारों का परिचय देते हुए कहा कि प्रोफेसर खिलाफत हुसैन मिर्जा ग़ालिब कॉलेज में गणित विभाग के HOD रह चुके हैं।

जबकि डॉ. जितेंद्र पासवान ने डॉक्टर होने के नाते हमेशा इमामगंज की जनता का न्यूनतम शुल्क पर इलाज कर उनकी सेवा की है। 

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने जन सुराज के उम्मीदवार के चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि जन सुराज मजबूत लोगों को नहीं चुनता, जन सुराज सही लोगों का चयन करता है*।

जन सुराज योग्यता के साथ-साथ स्वच्छ छवि वाले, जनता के बीच रहे और बिहार को बेहतर बनाने का संकल्प रखने वाले लोगों को अपना उम्मीदवार बनाता है। (Bihar) उम्मीदवार का चयन अन्य पार्टियों की तरह पैसे लेकर या पटना के एक कमरे में बैठकर नहीं किया जाता और न ही पारिवारिक पार्टियों की तरह सिर्फ नेताओं के बच्चों को मौका दिया जाएगा ।

इससे पुर्व शुक्रवार की देर शाम को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समाज की एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें हंगामा हो गया प्रशांत किशोर के सामने हंगामा उपचुनाव के टिकट को लेकर काटा बवाल बेलागंज से चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रखने वाले नेताओं के सपोर्टरों ने हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने नारे लगाए गए और कुर्सियां फेंकी. प्रशांत किशोर मंच से भाषण में कहते रहे दबाव नहीं बनाएं हम दबाव में काम करने वाले नहीं हैं.

रिपोर्ट- सुरेश निखार

Exit mobile version