Bihar News: इस महिला नेता ने नीतीश को गद्दी से हटाने के लिए खाई है कसम

Bihar News: इस महिला नेता ने नीतीश को गद्दी से हटाने के लिए खाई है कसम

Bihar News: इस महिला नेता ने नीतीश को गद्दी से हटाने के लिए खाई है कसम

Bihar News: नीतीश कुमार 9वीं वार बिहार (Bihar News) के सीएम बन गए हैं. रविवार को उन्होंने बीजेपी और जीतनराम मांझी की पार्टी हम के समर्थन से सीएम पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने पर प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया ने भी प्रतिक्रिया दी है.

बिहार की राजनीति में सीधे सीएम पद की उम्मीदवार बनकर उतरी पुष्पम प्रिया ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार को बधाई दी साथ ही तंज भी किया. नीतीश कुमार को सीएम की गद्दी से हटाने तक मास्क नहीं उतराने का प्रण लेने वाली पुष्पम प्रिया ने लिखा- सीएम के रूप में निस्संदेह नीतीश कुमार की यह आख़िरी पारी है.

बीस महीने बचे हैं. वे स्वस्थ रहें ताकि उनके वक्तव्य व व्यवहार से बिहार को और शर्मिंदगी न उठानी पड़े. हम उम्मीद करते हैं कि जाते-जाते वे राज्य-हित में कुछ अच्छा कर के जाएंगे. बधाई. पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव (2020) के समय यह कसम खायी है कि जबतक नीतीश कुमार को सीएम की गद्दी हटा नहीं दूंगी तबतक चेहरे से मास्क नहीं उतारूंगी. पिछले साल जुलाई में पुष्पम प्रिया के पिता जेडीयू नेता विनोद कुमार चौधरी के श्राद्ध के मौके पर भी जब नीतीश कुमार उनके घर पहुंचे थे तब भी पुष्पम प्रिया ने चेहरे से मास्क नहीं हटाया था.

Bihar News: नीतीश सरकार पर हमलावर रहती हैं पुष्पम प्रिया

तब पुष्पम प्रिया ने कहा था- मेरे पिताजी से नीतीश कुमार के पारिवारिक संबंध थे. उनके लिए नीतीश कुमार नेता थे. उन्हें नीतीश कुमार से बहुत उम्मीद थी. मैं बिहार की बदहाली के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार मानती हूं. पारिवारिक संबंध अपनी जगह हैं लेकिन आज भी मैं राजनीतिक रूप से नीतीश कुमार के खिलाफ हूं.

वहीं हाल के दिनों में जब नीतीश कुमार की सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों का वेतन भत्ता बढ़ाया था तब पुष्पम प्रिया ने सरकार पर तंज किया था-पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय 2500 से 5000 हजार बढ़ाकर सरकार ने एहसान करने का काम किया है. विधानसभा प्रतिनिधियों को लाखों रुपये वेतन और दूसरे भत्ते और सुविधाएं. वही इसी बिहार में पंचायत जन प्रतिनिधियों को चिल्लर दिया जा रहा है.

Exit mobile version