Bihar: बिहार आरा भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। (Bihar) जहां सनकी की पति ने पत्नी से झगड़ा के बाद गुस्से में आकर खंती से मार कर अपनी पत्नी,बेटी व दुधमुंहे बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
Bihar
हत्या के दौरान सनकी पति द्वारा खंती से अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया गया और अपने दो बच्चो की हत्या कर दिया उसके बाद वह वहां से भाग निकला। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह एवं अजीमाबाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।
वहीं पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। जिसके बाद एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल पहुंच घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया। उसके बाद पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृतको में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी लालू यादव की 35 वर्षीया पत्नी सीमा देवी, 8 वर्षीया पुत्री सौम्या कुमारी एवं 10 माह का एक दुधमुंहा बेटा दीदवंत कुमार शामिल है।
हालांकि उक्त व्यक्ति ने खंती से मार तीनों की निर्मम हत्या क्योंकि, इसका कारण पूरी तरह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। जबकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।