Bollywood: बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में हर किसी की किस्मत नहीं चमकती है. हर दिन हजारों लोग एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को मौका मिलता है. ऐसे ही एक एक्टर हैं सोलंकी दिवाकर, जिन्होंने आयुष्मान खुराना से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक की फिल्मों में काम किया है, लेकिन आज उन्हें अपना और परिवार का पेट भरने के लिए सड़क किनारे फल बेचना पड़ रहा है.
Bollywood: ऋषि कपूर के साथ नहीं हो पाई शूटिंग
सोलंकी दिवाकर ने ‘ड्रीम गर्ल’, ‘द व्हाइट टाइगर’ और ‘सोनचिरैया’ जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए हैं. (Bollywood) वह एक फ्रूट सेलर भी हैं और फिल्मों में काम मिलने पर वह छोटे-मोटे रोल कर लेते थे. लेकिन, जब से कोरोना लॉकडाउन हुआ, तब से फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई और सोलंकी दिवाकर को काम मिलना बंद हो गया.
सोलंकी दिवाकर ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि, “लॉकडाउन के चलते मुझे अपनी जरूरतों का ख्याल करना पड़ा. मुझे अपना किराया देना है और अपने परिवार के खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे की भी जरूरत है. (Bollywood) इसलिए मैंने वापस फल बेचना शुरू कर दिया है. वायरस नहीं तो भूख जरूर मुझे, परिवार और दोनों बेटों को मार डालेगी.”
सोलंकी दिवाकर ने आगे बताया कि, “मुझे शर्माजी नमकीन में फ्रूट सेलर का रोल मिला था. ऋषि कपूर जी के साथ मेरे दो या तीन डायलॉग्स थे. मुझे शूटिंग के लिए डेट भी दी गई थी, लेकिन दो से तीन बार तारीख बदली गई और फिर अचानक सर की तबीयत खराब हो गई और वो वापस मुंबई चले गए. दुर्भाग्यवश, उनका निधन हो गया और फिर शूटिंग नहीं हो सकी. मैं उनके साथ शूटिंग करने के लिए बहुत एक्साइटेड था. मुझे इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि हमारी शूटिंग नहीं हुई.”
सोलंकी दिवाकर ने बताया कि एक्टिंग उनका पहला प्यार है. उन्हें अपने होम टाउन अछनेरा (Bollywood) में थियेटर्स में पापड़ बेचने के दौरान एक्टिंग का चस्का लग गया था. अगर उन्हें लगातार काम मिलता रहता है, तो फल नहीं बेच रहे होते. फिल्मों से अच्छी खास कमाई हो जाती है. जिसके उनके परिवार का खर्च आराम से चल जाता है. एक्टर ने कहा, “ये मेरी बदकिस्मती है कि मुझे लगातार काम नहीं मिला और मजबूरी में फल बेचना पड़ रहा है. इसके अलावा मेरे पास कोई विकल्प भी नहीं है.”
सोलंकी दिवाकर की कहानी बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया के अंधेरे पक्ष को दिखाती है. यहां पर हर किसी को सफलता नहीं मिलती है. बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो अपना सपना पूरा करने के लिए संघर्ष करते रहते हैं, लेकिन उन्हें कभी सफलता नहीं मिलती है.