Bollywood Ki Betiyan: एक जमाना था जब बॉलीवुड के सबसे नामी कपूर खानदान की बेटी को बड़े परदे पर लॉन्च करने के लिए उनकी मां को बगावत करनी पड़ी थी। करिश्मा कपूर को हीरोइन बनाने के लिए उनकी मां बबीता ने कितने ही पापड़ क्यों न बेले हों, लेकिन अब मामला उतना कठिन नहीं हैं। (Bollywood Ki Betiyan) अभिनेता अनिल धवन की पोती अंजनी धवन इस शुक्रवार बड़े परदे पर उतर चुकी हैं। चाचा वरुण धवन का उन्हें पूरा साथ मिला है। और, अंजनी की पहली फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ को दर्शक पसंद भी खूब कर रहे हैं। चलिए बताते हैं आपको बॉलीवुड की 10 और बेटियों के बारे में जिनकी बड़े परदे पर बोहनी को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है.
Bollywood Ki Betiyan
सुहाना खान
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने 2023 में कई और स्टार किड्स के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू किया। (Bollywood Ki Betiyan) सुहाना ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की टीन म्यूजिकल फिल्म ‘द आर्चीज’ में वेरोनिका के रोल में दिखीं। इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था। सुहाना जल्द ही पिता शाहरुख के साथ सुजॉय घोष के प्रोजेक्ट ‘किंग’ में दिखेंगी। इस वक्त सुहाना कॉस्मेटिक कंपनी मेबेलीन और रिलायंस रिटेल के ब्यूटी ब्रांड टीरा की ब्रांड एंबेसडर हैं।
खुशी कपूर
निर्माता बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी जोया अख्तर की टीन म्यूजिकल फिल्म ‘द आर्चीज’ का हिस्सा थीं। (Bollywood Ki Betiyan) लेकिन ये अपनी एक्टिंग से कोई खास छाप इस फिल्म में नहीं छोड़ पाई। धर्मा प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म ‘नादानियां’ में खुशी को एक और स्टार किड इब्राहिम अली खान के साथ मौका मिला है। इसके अलावा वह साउथ की एक फिल्म की रीमेक में जुनैद खान के साथ दिखने वाली हैं। खुशी ई कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा और एक अमेरिकी स्किनकेयर कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं।
पश्मीना रोशन
म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की चचेकी बहन पश्मीना ने इसी साल फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से अपना डेब्यू किया। (Bollywood Ki Betiyan) यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘इश्क विश्क’ वाला मैजिक क्रिएट नहीं कर पाई। पश्मीना का स्क्रीन प्रजेंस कमाल का रहा है और माना जाता है कि अगर उन्हें सही कहानी और सही निर्देशक मिले तो वह बड़े परदे पर बड़ी छलांग लगा सकती हैं। उनका एक गाना आयुष्मान खुराना के साथ जल्द ही रिलीज होने वाला है।
अलीजेह अग्निहोत्री
इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर परिवार से ताल्लुक रखने वाली अलीजेह ने अपने मामा सलमान खान की फिल्म ‘हैलो’ में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर उनके पिता अतुल अग्निहोत्री थे। अलीजेह ने साल 2023 में बतौर लीड ‘फर्रे’ से डेब्यू किया। (Bollywood Ki Betiyan) यह फिल्म भले ही फ्लॉप हो गई लेकिन अलीजेह को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर और जी सिने अवॉर्ड मिला। इस समय अलीजेह किसी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं।
पलोमा ठाकेरिया
70-80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ने पिछले साल राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘दोनों’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। (Bollywood Ki Betiyan) इसमें उनके अपोजिट सन्नी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल थे। ये उनकी भी डेब्यू फिल्म थी। हालांकि ये फिल्म दर्शक को लुभा नहीं पाई और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।
अलाया एफ
अलाया भी एक फिल्मी बैकग्राउंड फैमिली से आती हैं। इनके नाना कबीर बेदी और मां पूजा बेदी दोनों ही एक्टिंग से जुड़े रहे हैं। अलाया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2020 में ‘जवानी जानेमन’ से की थी। अलाया और सैफ अली खान स्टारर यह फिल्म फ्लॉप रही लेकिन अलाया को लोगों ने पसंद किया। चार साल के फिल्मी करियर में उन्होंने ‘फ्रेडी’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘श्रीकांत’ जैसी फिल्में की हैं। एक सुपरहिट फिल्म की तलाश उनकी अब भी जारी है।
सारा अली खान
सारा अली खान चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। इन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू 2018 में फिल्म ‘केदरानाथ’ से किया था। सारा की डेब्यू फिल्म हिट रही। छह साल के फिल्मी करियर में सारा के हिस्से सफलताएं और निराशा दोनों रही हैं। सारा की हालिया फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई। फिल्म ‘लव आजकल’ के समय वह अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ रिश्ते में भी रहीं लेकिन इसका उनके करियर को कोई फायदा नहीं हुआ।
जान्हवी कपूर
बोनी कपूर की बड़ी जान्हवी कपूर ने साल 2018 में रोमांटिक फिल्म ‘धड़क’ से अपना डेब्यू किया था। मराठी फिल्म ‘सैराट’ की इस हिंदी रीमेक की नाकामी ने उनका करियर ग्राफ पहली फिल्म से ही गड़बड़ा दिया। फिल्म में उनके हीरो एक और स्टार किड ईशान खट्टर थे। जान्हवी अब तक ‘गुंजन सक्सेना’, ‘रूही’, ‘गुड लक जेरी’, ‘मिली’, ‘बवाल’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी कई फिल्में कर चुकी हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर एक हिट की तलाश उनकी अब भी कायम है। शुक्रवार को इनकी पहली तेलुगु फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ रिलीज हो रही है।