Bollywood News: 25 अक्टूबर की दोपहर 02:30 बजे एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया. वो किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और किडनी ट्रांसप्लांट भी करवाया था. उनके मैनेजर ने उनके देहांत की खबर कन्फर्म की है. उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा. (Bollywood News) फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी अपने सोशल मीडिया पर सतीश शाह की डेथ की खबर कन्फर्म की. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया. वहां वो कह रहे हैं,
एक बहुत ही दुखभरी खबर मैं आप लोगों को देना चाहता हूं. हमारे मित्र और बहुत बड़े एक्टर सतीश शाह का देहांत हो गया है. (Bollywood News) किडनी फेलियर की वजह से घर में ही उनकी तबियत खराब हुई. उनको हिंदुजा हॉस्पिटल ले जाया गया और उनका देहांत हो गया. उनका शव उनके बांद्रा वाले घर में लाया जाएगा. ये हमारी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
सतीष शाह के सबसे पॉपुलर कामों में ‘जाने भी दो यारों’, ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’ और ‘ये जो है ज़िंदगी’ जैसे नाम रहे. वो 80 के दशक से लगातार फिल्म और टेलिविज़न के लिए काम कर रहे थे. साल 1984 में आई ‘जाने भी दो यारों’ में उन्होंने भ्रष्ट कमिशनर D’Mello का रोल किया था. (Bollywood News) फिल्म से उनके एक सीन की बहुत चर्चा होती है जहां वो पंकज कपूर और नीना गुप्ता को समझाते हैं कि करप्शन कैसे होता है. वो कहते हैं ‘थोड़ा खाओ, थोड़ा फेंको’. फिल्म में उनके किरदार की डेथ हो जाती है और उसके इर्द-गिर्द कॉमेडी ऑफ एरर होती है.
उसी साल सतीष शाह ने ‘ये जो है ज़िंदगी’ नाम के टीवी शो में भी काम किया. 55 एपिसोड तक चले इस शो के हर एपिसोड में सतीष शाह ने नया किरदार निभाया. ‘ये जो है ज़िंदगी’ और ‘देख भी देख’ जैसे शोज़ सतष शाह को हर घर तक ले गए. हालांकि ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’ वो शो था जिसने उनकी लेगसी को अमर कर दिया. (Bollywood News) सतीष ने उस शो में इंद्रवदन साराभाई का रोल किया था. उनके अलाव रत्ना पाठक शाह, राजेश कुमार और रूपाली गांगुली भी लीड रोल्स में थे. साल 2014 में आई Humshakals, सतीष की आखिरी मेजर फिल्म थी. वहीं 2023 में आया शो ‘यूनाइटेड कच्चे’ उनका आखिरी प्रोजेक्ट था.









