Chandauli: चंदौली शहाबगंज क्षेत्र के एकौना गाँव में शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जय प्रकाश पाल की रिहायशी मड़ई में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन इस हादसे में भारी पशु और संपत्ति नुकसान की सूचना है।
मड़ई में बंधी चार गायों में से तीन की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई और तड़प रही थी। (Chandauli) वहीं ग्रामीणों ने साहस और तत्परता दिखाते हुए मड़ई में बंधी 25 बकरियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक और बड़ा नुकसान टल गया।
बताया जा रहा है कि जय प्रकाश पाल ने ईंट की दीवारें खड़ी कर उस पर करकट की छत डालकर मड़ई बनाई थी, जिसमें वह अपने पशुओं को बांधते थे। शुक्रवार दोपहर जब धूप तेज थी, तब सभी पशु मड़ई के अंदर बंधे थे। तभी अचानक आग लग गई और आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया।
आग में न सिर्फ मवेशी झुलसे, बल्कि मड़ई में रखा इंजन, खटिया, भूसा और दैनिक उपयोग की कई जरूरी वस्तुएं भी जलकर राख हो गईं। (Chandauli) ग्रामीणों ने बताया कि इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जय प्रकाश पाल की आजीविका का मुख्य साधन यही पशु थे।
ग्राम प्रधान बदरूदोजा आंसारी ने जिलाधिकारी से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है ताकि उन्हें राहत मिल सके।