Chef Ranveer Brar Knife: रणवीर बरार के चाकू की कीमत जान लगेगा झटका, निक्की तंबोली की हर हफ्ते की फीस से सिर्फ 3 परसेंट है कम

Chef Ranveer Brar Knife: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. शो में निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, राजीव, फैजल शेख जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. इस शो में सभी एक से बढ़कर एक परफॉर्म कर रहे हैं. निक्की तंबोली को अपनी कुछ डिशेज के लिए काफी तारीफें भी मिली हैं.

Chef Ranveer Brar Knife: चर्चा में रणवीर बरार का चाकू

शो में विकास खन्ना, रणवीर बरार और फराह खान जज हैं. रणवीर बरार ने शो में बताया था कि उन्हें जिस भी किसी की डिश बहुत ज्यादा पसंद आएगी वो उसे अपना सिग्नेचर चाकू देंगे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लेकिन क्या आपको पता है कि रणवीर बरार के एक चाकू की कीमत क्या है? (Chef Ranveer Brar Knife) खबर के मुातबिक, रणवीर के एक चाकू की कीमत 1.45 लाख रुपये है. ये शो की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली की हर हफ्ते की फीस से सिर्फ 3 परसेंट कम है. निक्की को शो के लिए हर हफ्ते 1.50 लाख रुपये मिल रहे हैं.

कपिल शर्मा से शो में रणवीर बरार ने बताया था, ‘लोगों को घड़ी, गैजेट्स का शौक होता है. मुझे चाकुओं का शौक है. चाकू एक ऐतिहासिक तलवार से बना है इसलिए इसका उपयोग करते समय मैं इतिहास से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं.’

बता दें कि शो में रणवीर को एक चैलेंज में गौरव खन्ना की डिश बहुत पसंद आई थी. (Chef Ranveer Brar Knife) इस दौरान रणवीर उन्हें चाकू देना तो चाहते थे लेकिन रणवीर ने गौरव से कहा कि ये डिश चाकू के बहुत करीब है, बस थोड़ी सी चूक गई. अब आने वाले दिनों में ये देखना होगा कि ये चाकू किसे मिलता है और मिलता भी है या नहीं.

शो में पिछले हफ्ते कविता शो से बाहर हो गईं.

Exit mobile version