Chhattisgarh: जैजैपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा के ग्रामीणों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। ग्रामीणों का कहना है कि मल्दा गांव में 11वीं और 12वीं की स्कूल नहीं है, (Chhattisgarh) जिससे छात्रों को पढ़ाई के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता है। गांव में स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं है, जिससे लोगों को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है। इसके अलावा, गांव में जिला सहकारी बैंक भी नहीं है, जिससे बुजुर्गों को लेनदेन के लिए दूर जाना पड़ता है।
Chhattisgarh: ग्रामीणों ने मांगों को लेकर दिया अल्टीमेटम
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इन मांगों को लेकर कई बार कलेक्टर, मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा है, लेकिन किसी ने भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है।
जिला सहकारी बैंक हों जिससे बुजुर्ग नहीं जा पाते वह गांव में ही रहकर लेनदेन कर सके इस मामले को लेकर कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तथा जनप्रतिनिधियों को लेटर दे चुके हैं पर किसी भी प्रकार का मांगे पूरी नहीं कर रहा है जिससे जिससे त्रस्त होकर पूरे ग्रामवासी चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। (Chhattisgarh) ग्रामीणों का कहना है कि मलदा गांव में 10वीं 12वीं का स्कूल तो है लेकिन प्राइवेट स्कूल है।
जिससे आम तौर पर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और मुझे 5 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करके बच्चों को स्कूल भेजना पड़ता है यही मुख्य कारण है कि हमारे समस्त गांव वासियों के द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने जा रहे हैं.