Chhindwara Accident: छिंदवाड़ा जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मंगलवार को एक निर्माणाधीन कुएं के धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए, जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और फिलहाल तीनों मजदूर सुरक्षित हैं। (Chhindwara Accident) मौके पर बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम भी जुटी हुई है। घटनास्थल पर डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस के साथ मौजूद है। मजदूरों को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं का मलबा निकालकर उसकी मरम्मत की जानी थी। (Chhindwara Accident) मलबा निकालने के दौरान कुआं धंस गया। कुआं में काम कर रहे कुछ मजदूर बाहर निकल आए। लेकिन, तीन अन्य मलबे में दब गए, जो मजदूर मलबे में दबे हैं, उनमें एक महिला और दो पुरुष हैं। इनके नाम राशिद, वासिद और शहजादी बताए जा रहे हैं।

Chhindwara Accident: मजदूरों को निकालने के लिए लगातार प्रयासरत: कलेक्टर
छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि मजदूरों को निकालने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। खुदाई के दौरान मजदूरों को कोई परेशानी न हो इसलिए जाली लगाई गई है, उन्हें सांस लेने में मदद मिल सके इसलिए ऑक्सीजन भी दी जा रही है।
