रिपोर्ट -आकाश रैकवार
Chitrakoot: चित्रकूट-कर्वी। आगामी दीपावली अमावस्या मेला को लेकर तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी शिवशरणप्पा एन ने परिक्रमा मार्ग और पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और अतिक्रमण हटाने के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। (Chitrakoot) उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि परिक्रमा मार्ग की नियमित सफाई, टूटी जल टंकियों एवं शौचालयों की मरम्मत तत्काल कराई जाए।

ये भी पढ़ें –Raebareli: मानवीय पहल: भटके युवक को परिवार से मिलाया गया
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने जानकारी दी कि मेले के सुचारू संचालन के लिए सेक्टरवार खंड विकास अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। (Chitrakoot) जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि दुकानदारों को नोटिस जारी कर निर्धारित स्थान पर ही दुकानें लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें –कफ सिरप से बच्चों की मौत पर सियासत! CM मोहन यादव ने तमिलनाडु पर लगाए आरोप, कांग्रेस को भी दी नसीहत












