CM Yogi in Kanpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि, मदद का दिया आश्वासन

CM Yogi in Kanpur: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र निवासी शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शुभम के पैतृक गांव जाकर उनके शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

शुभम द्विवेदी की शहादत की खबर आने के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। (CM Yogi in Kanpur) मुख्यमंत्री ने शुभम को ‘कानपुर का वीर सपूत’ बताते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। (CM Yogi in Kanpur) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही बुधवार सुबह ट्वीट कर शुभम की शहादत पर शोक जताया था और जिलाधिकारी से बात कर परिजनों से मिलने के लिए निर्देश दिए थे। इस बीच प्रशासन ने उनके दौरे की तैयारियां तेज कर दी थीं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Exit mobile version