Congress on Operation Sindoor: भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा तो गई लेकिन विवाद इस बात पर खड़ा हो रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यह कह दिया कि इस सिलसिले में उनकी मध्यस्थता में दोनों देशों की बातचीत हुई और उसके बाद दोनों देशों ने संघर्ष विराम की घोषणा की। जैसे ही डोनाल्ड ट्रम्प ने या बात अपने सोशल मीडिया से पोस्ट के जरिये बताई तुरंत हर तरफ लोगों को इंदिरा गांधी की याद आने की लगी। (Congress on Operation Sindoor) कि कैसे 1971 पाकिस्तान- बांग्लादेश अलगाव के समय उन्होने अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों को आँख दिखाते हुए कहा कि वो भारत को किसी भी तरह का आदेश देने की कोशिश न करें।
अब कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बयानबाजी करनी शुरू कर दी है। कांग्रेस के नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प के ठेकेदारी को लेकर सवाल उठाया है।

Congress on Operation Sindoor: ट्रंप खुद बन गए हैं ठेकेदार-पूर्व सीएम अशोक गहलोत
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सवाल पूछते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने कौन सी ठेकेदारी ले रखी है? (Congress on Operation Sindoor) ट्रंप या तो ख़ुद ठेकेदार बन गए या हमारी चुप्पी ने उनके हौसले को बढ़ा दिया है, जिस कारण वो सीजफायर की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अब ट्रंप कह रहे हैं कि कश्मीर मुद्दे को भी वे सुलझाएंगे, जबकि इससे पहले तक भारत की नीति सिर्फ द्विपक्षीय ही रही है। गहलोत ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि कश्मीर मसले को सुलझाने को लेकर ट्रंप जो बात कह रहे हैं, वह बहुत ही गंभीर है।
पीएम मोदी को देना चाहिए सवालों के जवाब
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि यहाँ पीएम मोदी देश को सम्बोधित करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात का ऐलान कर दिया कि हमने भारत-पाकिस्तान से कहा कि व्यापार करना है तो युद्धविराम करना होगा। (Congress on Operation Sindoor) गहलोत ने आगे कहा कि इन सब बातों का जवाब प्रधानमंत्री मोदी को देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें पाकिस्तान की ऐसी हालात कर देनी चाहिए कि वो भविष्य में कभी भी आतंकी घटना करने के काबिल ही न रहे। लेकिन उससे पहले अचानक सीजफायर हो गया।
उन्होंने आगे कहा कि सीजफायर से पहले ट्रम्प के ऐसे बयान से पूरा देश हैरान हो गया कि आखिर चल क्या रहा है। और सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही संघर्ष विराम टूट गया। पाकिस्तान ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।
पीएम मोदी क्यों नहीं दे रहे स्पष्टीकरण- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने सरकार पर बोलते हुए कहा कि जब तक सरकार इसका सही सही जवाब नहीं देती है तब तक मीडिया वाले कुछ भी सूत्रों के हवाले से लिखते रहेंगे। भारत की जनता जानना चाहती है कि आखिरकार पीएम के ऊपर क्या दबाव है कि वो इसपर स्पष्टीकरण नहीं दे पा रही है। (Congress on Operation Sindoor) बीते दिन पीएम के सम्बोधन को लेकर उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि नरेंद्र मोदी कुछ बोलेंगे लेकिन उन्होंने ट्रम्प के मुद्दे का जिक्र ही नहीं किया। इससे सरकार और देश को काफी नुकसान हुआ है। हमारी सेना बहुत अच्छा काम कर रही थी लेकिन अचानक से सीजफायर कर दिया गया।