congress politics : संविधान सम्मान सम्मेलन के पीछे कांग्रेस की पॉलिटिक्स , जातीय जनगणना मुद्दे के साथ ही सपा पर दबाव की रणनीति समझिए

congress politics : कांग्रेस यूपी में दस (वेस्ट यूपी की चार)विधानसभा सीटों पर होने वाली उपचुनाव में जातीय जनगणना को बड़ा मुद्दा बनाने की रणनीति पर आगे बढ़ रही हैं। पार्टी का उपचुनाव में सपा से गठबंधन होने के बावजूद सीट शेयरिंग का इंतजार किए बिना सभी दस सीटों पर संविधान सम्मान सम्मेलन करने की तिथियों का ऐलान करने के कदम को इसी कड़ी में देखा जा रहा हैं। सम्मेलनों के जरिए कांग्रेस जातीय जनगणना को लेकर जनता से राय जानने को संवाद करेगी।

congress politics : कांग्रेस ने दस में से पांच सीट सपा से मांगी

वेस्ट यूपी की चारों विधानसभा सीटों पर संविधान सम्मान सम्मेलन को पुरजोर तरीके से कराने के निर्देश जिला संगठनों को मिले हैं। सम्मेलनों के लिए बनाए गए पर्यवेक्षकों ने भी कसरत शुरू कर दी हैं। कांग्रेस ने दस में से पांच सीट सपा से मांगी हैं। वैसे सपा दो या तीन सीट देने पर राजी हो सकती हैं। ऐसे में संविधान सम्मान सम्मेलन को सपा पर शीट शेयरिंग के लिए दबाव बनाने की प्लान कांग्रेस का सियासी जानकार मान रहे हैं। हालांकि अभी यूपी की 10 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव कार्य़क्रम घोषित नहीं किया हैं। इनमें वेस्ट यूपी की चार सीट मीरापुर, खैर, कुंदरकी, ग़ाज़ियाबाद भी शामिल हैं।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और की माने तो उपचुनाव वाली सभी 10 विधानसभा सीटों पर संविधान सम्मान सम्मेलन 29सितंबर से 10 अक्टूबर तक होंगे। हर विधानसभा में एक सम्मेलन होगा। राष्ट्रीय स्तर के नेता इन सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। सियासी जानकारों की माने तो कांग्रेस की सारी कवायद यूपी में खुद को अपने दम पर खड़ा करने की हैं। इसलिए वह सपा से 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा जिन पांच सीटों पर हारी थी उनको मांग रही हैं।

कांग्रेस का मानना है कि अगर उनको पांच सीट मिल गई तब वह यूपी में पुरजोर तरीके से प्रचार कर सकती हैं। सपा भी जानती है कि लोकसभा चुनाव में उसके पीडीए प्लान के साथ ही कांग्रेस के पक्ष में मुस्लिमों का एक मुश्त वोट करने का फायदा उसे मिला हैं। इसलिए उपचुनाव मे कांग्रेस को दरकिनार करना, कम आंकना या अलग करना नुकसान देह साबित हो सकती हैं। सपा के सूत्रों की माने तो इसलिए कांग्रेस को दो से तीन सीट देने पर विचार किया जा सकता हैं। वैसे कांग्रेस वेस्ट यूपी की तीन सीटों गाजियाबाद,मीरापुर और खैर पर नजर लगे हैं।

congress politics : इस दिन यहां होगा सम्मेलन

मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर 7 अक्टूबर को सम्मेलन होगा। अलीगढ़ के खैर विधानसभा सीट पर 9 अक्टूबर को, मुरादाबाद के कुंदरकी सीट पर 15अक्टूबर को और गाजियाबाद सीट पर 19 अक्टूबर को सम्मेलन होगा। ये चारों सीट वेस्ट यूपी की हैं।

इसके अलावा बाकी छह पर मिर्जापुर की मंझवा से 29 को पहला सम्मेलन होगा। प्रयागराज की फूलपुर पर 30 को, कानपुर की सीसामऊ आठ अक्टूबर, मैनपुरी की करहल पर नौ अक्टूबर को, अयोध्या के मिल्कीपुर में 16 को, अंबेडकर नगर के केहरी मं 17 अक्टूबर को सम्मेलन होगा।

कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक वेस्ट यूपी की सीटों की बात करें तो मुजफ्फरनगर मीरापुर सीट पर सम्मेलन के लिए प्रभारी विधायक वीरेंद्र चौधरी और पर्यवेक्षक सांसद सांसद इमरान मसूद को बनाया हैँ। अलीगढ़ के खैर विधानसभा सीट के सम्मेलन का प्रभारी पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन और पर्यवेक्षक राजकुमार रावत को, मुरादाबाद के कुंदरकी सीट का प्रभारी राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर एवं पर्यवेक्षक सांसद राकेश राठौर को, गाजियाबाद सीट का प्रभारी आराधना मिश्रा मोना और पर्यवेक्षक तनुज पुनिया को बनाया गया है।

Exit mobile version