Corona Virus In India: पूरे देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता दिख रहा है। आज शनिवार यानी 7 जून की सुबह तक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या तकरीबन 5755 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में covid-19 के लगभग 391 नए मामले सामने आए हैं और अबतक चार लोगों की मौत हुई है। (Corona Virus In India) मृतकों में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु के मरीज शामिल हैं।

Corona Virus In India: केरल में सबसे अधिक covid-19 के नए मामले दर्ज
इस वक़्त देश में कोविड-19 संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल बना हुआ है। (Corona Virus In India) वहां बीते शुक्रवार को ही लगभग 127 नए मामले सामने आए थे। इसके अलावा गुजरात में लगभग 102, दिल्ली में 73, पश्चिम बंगाल में 26 और महाराष्ट्र में 29 नए मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस की इस रफ़्तार को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी से कड़ी सख्ती बढ़ा दी है और पूरे देश के अस्पतालों में 5 जून को मॉक ड्रिल कराई गई।
राज्यों में कोरोना के ताजा हालात?
महाराष्ट्र: कोविड-19 के लगभग 29 नए केस सामने आ चुके हैं और एक मरीज की मौत भी हुई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या तकरीबन 577 है।
दिल्ली: कोविड-19 के 73 नए मामलों के साथ एक्टिव केस लगभग 665 तक पहुंच गए हैं। इस राज्य में अब तक 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल: इस राज्य में अबतक लगभग 26 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 88 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। यहां एक्टिव केस लगभग 622 हैं।
छत्तीसगढ़: 17 नए मामलों के साथ एक्टिव केस 41 हो गए हैं। अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।
हरियाणा: इस राज्य से करीब 9 नए केस सामने आए हैं, जिनमें गुरुग्राम और फरीदाबाद से सबसे अधिक दर्ज किये गए हैं। (Corona Virus In India) राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या लगभग 151 है और एक्टिव केस 87 हैं।
सरकार की तैयारी क्या है ?
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है। 5 जून को पूरे देश के अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराया गया, जिसमें ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर, आइसोलेशन बेड और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता का गंभीरता से परीक्षण किया गया। (Corona Virus In India) इसके साथ ही 2 और 3 जून को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में राज्यों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठकें भी की गईं।
विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना वायरस अब एंडेमिक (स्थायी) हो चुका है। इसका अर्थ ये है कि यह वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन अब इसके मामले पहले से सीमित, स्थान-विशेष और हल्के रूप में ही आते रहेंगे। अधिकतर मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है।
स्वास्थ्य अधिकारी लगातार SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) और ILI (इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षणों) पर ध्यान दे रहे हैं। (Corona Virus In India) इन मामलों की जांच गंभीरता से की जा रही है और पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है।
WHO की राय ?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मई 2023 में कोविड-19 को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की श्रेणी से बाहर कर दिया था। अब इसे एक सामान्य मौसमी संक्रमण के रूप में देखा जा रहा है, जिससे हताहत होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है।
आज भी कोरोना वायरस का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। हल्के लक्षण दिखने पर टेस्ट कराना, मास्क लगाना और साफ-सफाई का ध्यान रखना अब भी बेहद आवश्यक है। सरकार की तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है ताकि किसी भी स्थिति का सामना किया जा सके।