Jharkhand
झारखण्ड पूर्व मंत्री सह डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा प्रत्याशी केएन त्रिपाठी की अनावरत पिछले कई दिनों से चल रहे (Jharkhand) प्रतिज्ञा यात्रा का अंतिम दिवस लहलहे, पोलपोल सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों हज़ार की संख्या में कार्यकर्ताओं ने माननीय पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की प्रतिज्ञा यात्रा का स्वागत कर शहर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए प्रतिज्ञा स्थल पहुंचे। वहीं प्रतिज्ञा स्थल शिवाजी मैदान में लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी जैसे ही लोगों की नज़र पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर पड़ी लोगों के चेहरों पर एक आशा भरी उम्मीद देखने को मिली ऐसा लग रहा था जैसे डाल्टनगंज भंडरीया विधानसभा का एक मात्र कल्याण करने वाले नेतृत्व कर्ता पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी हो सकते हैं।