Delhi Encounter News: दिल्ली पुलिस ने बिहार के चार वांछित गैंगस्टरों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रोहिणी इलाके में देर रात एनकाउंटर हुआ। जिसमें चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मार दिये गये। दिल्ली पुलिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एनकाउंटर की तस्वीरें भी जारी की गयी। जहां दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम की चारों आरोपियों के साथ गोलीबारी हुई।
एनकाउंटर में बिहार के बिमलेश महतो (25), रंजन पाठक (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) को गोली लगी। जिसके बाद पुलिस को सभी को इलाज के लिए रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद चारों गैंगस्टर को मृत घोषित कर दिया। रंजन पाठक, बिमलेश महतो और मनीष पाठक सीतामढ़ी, बिहार के निवासी थे। वहीं अमन ठाकुर करवाल नगर, दिल्ली का रहने वाला था।
Delhi Encounter News: बिहार में कई गंभीर वारदातों में वांछित थे चारों गैंगस्टर
पुलिस की गोली से ढेर हुए चारों आरोपी बिहार में हत्याओं और सशस्त्र डकैती समेत कई गंभीर मामलों में लंबे समय से वांछित चल रहे थे। (Delhi Encounter News) यह सभी ’सिग्मा एंड कंपनी’ के नाम से गैंग चलाते थे। जिसका सरगना रंजन पाठक था। सभी बदमाश बिहार में दर्ज कई मुकदमों में फरार चल रहे थे।
बीती देर रात रोहिणी इलाके में बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से पंसाली चौक के बीच बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम और चार गैंगस्टरों के बीच गोलीबारी हुई। (Delhi Encounter News) जिसमें दिल्ली पुलिस की गोलियों के शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि चारों बिहार चुनाव से पहले बड़ी साजिश की वारदात को अंजाम देने वाले थे लेकिन इससे पहले वह दिल्ली और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ गये। एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने घटनास्थल का दौरा किया।









