Delhi News : आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई मुख्यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। शपथ लेते ही आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं।
इसके साथ ही पांच मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें आतिशी को सर्वेसम्मति से दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया था। राष्ट्रपति ने अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
Delhi News : इन पांच मंत्रियों ने भी ली शपथ
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली। आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र भी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। हालांकि शपथ ग्रहण से आतिशी और नामित मंत्रियों के आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।