Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी वीजा बनाकर लोगों को ठग रहा था। इस गिरोह के मास्टरमाइंड का रिश्तेदार इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ा है। गिरोह ने अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को 6 करोड़ रुपये की ठगी की है। दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
ये लोग अलग-अलग जगहों पर फ्रंट ऑफिस खोलते थे और कॉल सेंटर के जरिए लोगों को ठगते थे। गिरोह के मास्टरमाइंड की पहचान ईमान उल हक के रूप में हुई है। वह दरभंगा का रहने वाला है और फिलहाल जाकिर नगर में रह रहा था। गिरोह के अन्य सदस्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लोग शामिल हैं।
Delhi News: 60 हजार रुपये लेकर उन्हें फर्जी वीजा दिलाने का झांसा
गिरोह लोगों को फंसाने के लिए नौकरी डॉट कॉम जैसी वेबसाइटों पर नौकरी के प्रोफाइल अपलोड करता था। इसके बाद पीड़ितों से 60 हजार रुपये लेकर उन्हें फर्जी वीजा दिलाने का झांसा देता था। एक बार पैसे मिलने के बाद गिरोह पीड़ितों से संपर्क नहीं करता था। पुलिस ने गिरोह के पास से 100 से ज्यादा फर्जी वीजा, 20 से ज्यादा मोबाइल फोन, 10 लैपटॉप और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस अब गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं, इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी से बड़ी संख्या में लोगों को ठगी से बचाया जा सकेगा।