Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। महिला की हत्या कर शव को गद्दे में लपेटा और पैरों को काटकर बैग में भरकर भलुअनी थानाक्षेत्र के जोगिया गांव स्थित पुलिया के पास फेंक दिया। क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मदनपुर और भलुअनी पुलिस जांच में जुटी है। महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
बेलडाड़ कठिनईया मार्ग पर मुंडेरा गांव के पुलिया के पास शनिवार की सुबह लोगों ने गद्दा और बैग बिखरा देखा। दुर्गंध आने पर इसकी सूचना भलुअनी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भलुअनी पुलिस गद्दे की जांच की तो उसमें एक महिला का शव लिपटा मिला। बैग में महिला का कटा दोनों पैर पैक किया हुआ था। (Deoria Murder Case) शव से दुर्गंध उठ रहा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की दो-तीन दिन पूर्व हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से लाकर फेंक दिया गया था।
शव मिलने की सूचना पर इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई। क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि एक अज्ञात महिला का शव मिला है। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। हत्या एक-दो दिन पूर्व की गई है। शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और तथ्य सामने आएंगे। इसका खुलासा जल्द किया जाएगा।
मुंडेरा गांव के पुलिया के पास मिले शव को जिस तरह गद्दे, चादर और बैग में पैक कर फेंका गया है। इससे प्रतीत होता है कि हत्यारों ने बेरहमी से कत्ल किया है। महिला के शरीर पर सिर्फ अंतःवस्त्र ही थे। जिससे कई तरह की चर्चाएं है। महानगरों की स्टाइल में पहली बार ग्रामीण इलाके में इस तरह से मिले शव को देख लोगों में सनसनी है। पुलिस की जांच के बाद ही महिला की हत्या का राज खुल सकेगा और निर्मम हत्या करने वाले चेहरे सामने आ सकेंगे।