Dewas Fire News: मध्यप्रदेश के देवास से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार अल सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
Dewas Fire News: फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची
बता दें कि ये पूरा मामला देवास जिले के नयापुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है। (Dewas Fire News) पुलिस के मुताबिक, मकान के सबसे निचले फ्लोर में डेयरी चलती थी। यही आग लगी और धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। सुचना मिलते ही देवास नगर निगम की फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
इस हादसे में दूसरी मंजिल पर रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई है। (Dewas Fire News) मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चें शामिल है। इनकी पहचान दिनेश, उसकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग के रूप में हुई है। आग किस वजह से लगी अभी तक इन कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े…बरेली में 250 साल पुराना मंदिर हुआ कब्जा मुक्त, हिंदू संगठनों ने लहराया भगवा झंड़ा