Dhanashree Verma Birthday: 27 सितंबर 1996 के दिन दुबई में जन्मी धनश्री वर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल की पत्नी बनने से पहले ही वह उस मुकाम को हासिल कर चुकी थीं, जो आम लोगों के बस की बात नहीं है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको धनश्री की जिंदगी और उनकी लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं.
धनश्री का जन्म भले ही दुबई में हुआ, लेकिन वह मायानगरी मुंबई से ताल्लुक रखती है. यही वजह है कि उनकी स्कूलिंग और हायर एजुकेशन मुंबई में ही हुई. दरअसल, (Dhanashree Verma Birthday) जब धनश्री बेहद छोटी थीं, उस वक्त ही उनका परिवार दुबई से मुंबई आ गया था.
बता दें कि धनश्री को बचपन से ही डांस करने का शौक था. उनके जज्बे और जुनून को देखते हुए घरवालों ने धनश्री को डांस की ट्रेनिंग दिलाई. उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ डांस क्लासेज भी कीं. वहीं, स्कूल के दौरान होने वाले कॉम्पिटिशन में धनश्री बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं. बता दें कि धनश्री ने मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से डांस सीखा है.
डांसर के साथ-साथ डॉक्टर भी हैं धनश्री
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर अपने डांस मूव्स से आग लगाने में माहिर धनश्री वर्मा पेशे से डेंटिस्ट भी हैं. दरअसल, उन्होंने पद्मश्री डॉ. डीवाई पाटिल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से दंत चिकित्सा की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने मुंबई स्थित डेंटल केयर हॉस्पिटल में बतौर डेंटिस्ट काम भी किया.
चहल को ऐसे किया था क्लीन बोल्ड
धनश्री ने यजुवेंद्र चहल से शादी की है. दोनों की बातचीत कोरोना महामारी के दौरान हुई थी. दरअसल, धनश्री सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती थीं. लॉकडाउन के दौरान चहल कुछ नया सीखना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने धनश्री से ऑनलाइन कॉन्टैक्ट किया था. करीब दो महीने तक बातचीत के बाद चहल ने धनश्री को प्रपोज कर दिया. दोनों ने 22 दिसंबर 2020 के दिन शादी कर ली थी.