Lakhimpur: खीरी बाढ़ में गुडवर्क के लिए मिली शाबाशी, डीएम ने किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024 09 10 at 8.18.19 PM

Lakhimpur: लखीमपुर खीरी 10 सितंबर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में बाढ़ के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियो, वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ। (Lakhimpur) डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में एसडीएम (पलिया) कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार (धौरहरा) आदित्य विशाल, तहसील निघासन के राजस्व निरीक्षक आलोक रंजन मौर्य और लेखपाल अजय कुमार, गोताखोर, नाविक धर्मपाल और मुन्ना, आपदा मित्र अंकित कुमार को राहत आयुक्त की ओर से उपलब्ध कराए गए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

Lakhimpur

कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जनपद खीरी में भारी वर्षा व बाढ़ के दृष्टिगत पीड़ितों को राहत पहुँचाने हेतु सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने तथा राहत कार्य में विशिष्ट योगदान देने हेतु सम्मान प्राप्त करने वालों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कहा कि आशा ही अपितु पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार उत्कृष्ट क्षमता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते रहेंगे। (Lakhimpur) बताते चले कि बाढ़ प्रबंधन व राहत कार्यो में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, वालन्टियर्स आदि को उनकी उत्कृष्ट सेवा के मूल्यांकन के आधार पर राहत आयुक्त की ओर से प्रशंसा पत्र भेजा गया।

रिपोर्ट- वंदना जायसवाल

Exit mobile version