Dream Girl 2 Box Office Collection Day 14: शाहरुख खान की ‘जवान’ के आगे पूजा की अदाएं भी हुईं फेल, ‘ड्रीम गर्ल 2’ का 14वें दिन का कलेक्शन जानकर लगेगा झटका

1 70

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 14: आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ से टफ कंप्टीशन के बावजूद ये फिल्म टिकट खिड़की पर मजबूती से डटी रही है और इसने शानदार कमाई भी कर ली है. हालांकि लगता है ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई पर शाहरुख खान की ‘जवान’ का असर पड़ा है और इसी के साथ आयुष्मान की फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई है. चलिए यहां जानते हैं ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के 14वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?

‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के 14वें दिन कितनी कमाई की?

साल 2019 में आई ‘ड्रीम गर्ल’ बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेसफुल रही थी. हाल ही में राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की सीक्वल, ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन काफी शानदार 10.69 करोड़ रुपये की कमाई थी. इसके बाद ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने पहले हफ्ते में 67 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि दूसरे हफ्ते से फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है. वहीं अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के 14वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को महज 1 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 95.69 करोड़ रुपये हो गई है.

क्या 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी ‘ड्रीम गर्ल 2’

‘ड्रीम गर्ल 2’ को अपनी रिलीज के पहले दिन से ही ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ से कंप्टीशन करना पड़ा है. वहीं अब सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज हो चुकी है. जवान ने आते ही कई फिल्मों को धूल चटा दी है. वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी ‘जवान’ के कहर से बच नहीं पाई है. जिसके चलते फिल्म की कमाई में गिरावट आई है ऐसे में फिल्म का 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना मुश्किल लग रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘जवान’ के आगे क्या ‘ड्रीम गर्ल 2’ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं.

ये भी पढ़े- https://crimecomplaint.com/assembly-by-election-counting-of-votes-continues-on-7-seats-in-6-states-who-will-get-ghosi-seat/

Exit mobile version