Eijaz Khan On Break Up With Pavitra Punia: पवित्रा पुनिया के एजाज खान के साथ ब्रेकअप के बाद ऐसी खबरें आईं कि एक्टर उनपर धर्म बदलने का दबाव बना रहे थे. हालांकि पवित्रा ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि एजाज से उनके अलग होने की वजह धर्म नहीं है. इसके बावजूद एजाज पर ऐसे आरोप लग रहे हैं कि वे पवित्रा का धर्म बदलवाना चाहते थे. (Eijaz Khan On Break Up With Pavitra Punia) अब इन आरोपों पर एजाज खान ने चुप्पा तोड़ी है.
एजाज खान के स्पोक्सपर्सन ने एक स्टेटमेंट जारी किया है और बताया कि लोग एजाज के पिता को फोन कर रहे थे कि क्या उनके बेटे ने पवित्रा पर इस्लाम अपनाने के लिए दबाव डाला है. स्टेटमेंट में कहा गया है- ‘एजाज खान एक ऐसे परिवार से हैं, जहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं.’
Eijaz Khan On Break Up With Pavitra Punia: ‘रिश्ते में धर्म कभी भी एक फैक्टर नहीं था’
स्टेटमेंट में आगे लिखा है- ‘एक्टर, जिन्होंने इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा समय बिताया है, सभी त्योहारों और सभी धर्मों को मनाते हैं. ये उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से साफ है. इस तरह के पर्सनल दावे न सिर्फ एक एक्टर की पर्सनल लाइफ पर असर डालते हैं, बल्कि उन्हें प्रोफेशनल फेल्यर का भी सामना करना पड़ता है. (Eijaz Khan On Break Up With Pavitra Punia) एजाज और पवित्रा के रिश्ते को लेकर उनके पिता बहुत खुश थे. उनके रिश्ते में धर्म कभी भी एक फैक्टर नहीं था, लेकिन अब जब वे अलग हो गए हैं तो ये एक मुद्दा बन गया है.’
स्टेटमेंट में पवित्रा पूनिया के बयान का भी जिक्र है. इसमें लिखा है- ‘इंटरव्यू में पवित्रा ने साफ तौर पर कहा कि उनके ब्रेकअप के लिए धर्म कभी भी बड़ी वजह नहीं थी और उन्होंने अपने रिश्ते की शुरुआत में ही इस बात का जिक्र किया था कि वह धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी. अब, सिर्फ कंवर्जन वाले हिस्से का इस्तेमाल किया जा रहा है, और बाकी को हटा दिया गया है.’
पवित्रा संग दिवाली और गणेश चतुर्थी मनाते थे एजाज!
बयान में ये भी बताया गया है कि जब एजाज खान और पवित्रा पूनिया रिलेशनशिप में थे तो एक्टर दिवाली और गणेश चतुर्थी भी मनाते थे. (Eijaz Khan On Break Up With Pavitra Punia) इतना ही नहीं, एजाज अपने प्रोजेक्ट्स के लिए आशीर्वाद लेने के लिए तिरुपति बालाजी और सिद्धिविनायक जैसे हिंदू मंदिरों भी जा चुके हैं.
ये भी पढ़े…वाइफ अनुष्का के साथ भारत छोड़ने की प्लानिंग में हैं कोहली, हो गया कंफर्म! जानें कहां होगा नया घर