Elvish Yadav: बिग बॉस विजेता एलविश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने आज सुबह केस दर्ज किया। कहा जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद से ही एलविश यादव फरार है। पुलिस की एफआईआर के मुताबिक एलविश यादव नोएडा में रेव पार्टी कराता था। इसमें बताया गया है कि इस पार्टी में प्रतिबंधित सांपों और विदेशी लड़कियों की भी एंट्री होती थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एलविश की गैंग में शामिल 5 लोगों को धर दबोचा है। इस मामले पर अब आरोपी एलविश यादव का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
वीडियो में एलविश सभी दावों को झूठा करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि उन पर लगाए जा रहे सारे आरोप फेक हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश पुलिस का सहयोग करेंगे। वीडियो में एलविश को कहते सुना जा सकता है, “हां जी, दोस्तों मैं आपका एलविश यादव, मैं सुबह उठा और देखा कि मेरे बारे में कैसी-कैसी बातें की जा रही हैं। मीडिया में खबरें फैल रही हैं कि एलविश यादव अरेस्ट हो गया। एलविश यादव नशीले पदार्थ के साथ अरेस्ट हो गया…ऐसे-ऐसे पकड़े गए। ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं, वो सारे बेबुनियाद हैं, सारे फेक हैं। एक परसेंट भी इनमें सच्चाई नहीं है।”

Elvish Yadav: एल्विश का बयान
एल्विश ने इसी वीडियो में आगे कहा, “मैं उत्तर प्रदेश पुलिस का पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मैं उत्तर प्रदेश पुलिस, पूरे प्रशासन और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश करूंगा कि मेरा एक परसेंट भी…प्वाइंट 1 परसेंट भी अगर इस चीज में इनवॉल्वमेंट मिल जाता है तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। और मेरी मीडिया से भी ये रिक्वेस्ट है कि जब तक आपके पास ठोस सबूत न हो जाए तब तक मेरा नाम खराब न करें। जो भी इल्जाम लगे हैं इनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है…दूर-दूर तक…100 मील तक मेरा कोई लेना-देना नहीं है। अगर ये साबित होते हैं तो मैं उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं।”
Elvish Yadav: मामले की जानकारी
बता दें, नोएडा पुलिस की एफआईआर के मुताबिक एलविश यादव की रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल एलविश यादव अभी मामले में फरार है। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके कब्जे से 9 जहरीले सांप बरामद हुए हैं। इस मामले में एलविश यादव समेत 6 नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस एलविश यादव को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। ये नोएडा के थाना सेक्टर 49 का मामला है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा वादी (पीएफए-एनिमल वेलफेयर ऑफिसर) की तहरीर के आधार पर एलविश यादव सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैंक्वेट हॉल में पार्टी करने और सांपों का जहर उपलब्ध कराने के संबंध में FIR दर्ज करते हुए बैंक्वेट हॉल से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एल्विश यादव के वीडियो से साफ है कि वो इस मामले में निर्दोष होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और अपडेट मिलने की संभावना है।