Emergency Trailer: ‘इमेरजेंसी’ के नए ट्रेलर में कंगना रनौत ने किया युद्ध का शंखनाद, मगर किसके खिलाफ?

Emergency Trailer New: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। कंगना रनौत ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर शेयर किया है।

कंगना रनौत ने ट्रेलर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘1975, इमरजेंसी भारतीय इतिहास का एक निर्णायक अध्याय।’ ‘इंदिरा-भारत की सबसे शक्तिशाली महिला। उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदल दिया, लेकिन उनकी आपातकाल ने इसे अराजकता में डाल दिया।’

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Emergency Trailer: इमरजेंसी का नया ट्रेलर

ज़ी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स निर्मित, ‘इमरजेंसी’ (Emergency Trailer) की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। कंगना रनौत ने मूवी के बारे में बात करते हुए कहा- “ये कहानी केवल एक विवादास्पद नेता के बारे में नहीं है; ये आज भी प्रासंगिक विषयों में गहराई से जाती है”। इसके नए ट्रेलर में कंगना रनौत एक युद्ध का शंखनाद करती दिख रही हैं।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है।
इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ,महिमा चौधरी पुपुल जयकर ,विशाक नायर संजय गांधी,और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में नजर आयेंगे। ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।

Sonu Sood: सोनू सूद ने खोली बॉलीवुड की पोल, बोले- यहां पार्टियों में अच्छी एक्टिंग की जाती है

Exit mobile version