Etah News: एटा केन्द्रीय विद्यालय परिसर के मैदान में प्रार्थना के दौरान 16 बच्चे चक्कर खाकर गिरे, बच्चो को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया गए भर्ती वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही एक्शन मे आए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोके पर मेडिकल कॉलेज पहुंच कर बच्चों का हाल जानने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। बताया गया है कि जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी वे सभी 7 से 9वीं कक्षा तक के छात्र हैं केन्द्रीय विद्यालय एटा में सुबह-सुबह प्रार्थना चल रही थी। सभी बच्चे विद्यालय परिसर के मैदान में खड़े हुए थे। उसी दौरान अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी बच्चों को चक्कर आने लगे। वे जमीन पर गिरने लगे। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।
केन्द्रीय विद्यालय में सुबह के समय प्रार्थना हो रही थी। इस दौरान बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक एक कर 16 बच्चो को आए चक्कर आने से गिरे, तो विद्यालय प्रशासन के होश उड़ गए। तत्काल ही बच्चों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज मे लाया गया।
Etah News: क्या है मामला?
फिलहाल, बच्चों की तबीयत बिगड़ने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। (Etah News) कुछ संभावित कारणों में खराब हवा, भूख, या गर्मी की वजह से डिहाइड्रेशन शामिल हो सकते हैं।
प्रशासन की कार्रवाई
जिला प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। विद्यालय प्रशासन से भी इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही, सभी बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।