Etah News
एटा अलीगंज स्कूल में पढ़ रही छात्र-छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए अलीगंज पुलिस हुई सतर्क 10 मंनचलों की बाइकों के काटे चालान बृहस्पतिवार को अलीगंज पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत अभियान चला करके मंनचलों की सिट्टी पिट्टी गुल कर दी (Etah News) आपको बताते चले की स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि चार टीमों का गठन किया गया है जो अलग अलग स्थान पर जाकर के बालिकाओं के साथ फब्तियां कसने वालो पर कार्यवाही की है
कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, टीडी पब्लिक स्कूल में पहुंची पुलिस ने मनचलों को खड़े देने का काम किया है (Etah News) छात्राओं ने कहा कि स्कूल आते जाते समय कुछ युवक गलियों में खड़े रहते हैं तेज आवाज में हॉर्न बजाते हुए नजदीक से बाइक निकाल कर ले जाते हैं और कमेंट भी करते हैं थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आज 10 गाड़ियों के चालान काटे गए हैं और छात्रों को उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया गया है। की छात्राएं 1090,112,1091 पर सूचना देकर कार्यवाही करा सकती हैं चाट पकौड़ी मोमोस के ठेले पर खड़े कुछ लोगों को भी दी गई चेतावनी कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी के साथ थाने का फोर्स रहा मौजूद।