Sitapur
जहांगीराबाद (सीतापुर)। विगत गणेश चतुर्थी से निकटवर्ती छठवान गांव में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा पूर्वक नदी में विसर्जन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शोभा यात्रा में शामिल रहे।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठवान गांव में सभी ग्रामवासी तथा क्षेत्र वासियों के सहयोग से गणेशोत्सव मनाया गया जिसमें नौ दिनों तक लगातार सुबह शाम पूजन और आरती के अलावा रात्रि में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुये। (Sitapur) रविवार को विशाल भंडारा भी हुआ जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सोमवार दोपहर बाद ट्रैक्टर ट्राली पर भगवान गणेश की स्थापित प्रतिमा को रखकर डीजे की धुनों व भांगड़ा ढोलों की थापों के बीच नाचते गाते व अबीर गुलाल लुटाते गणपति बप्पा के जयकारों के साथ शाम को पतित पावनी केवानी नदी के तट पर पहुंचकर पूजन अर्चन कर मूर्ति विसर्जन कर भगवान गजानन को विदाई दी। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
समाजिक सद्भाव का प्रतीक: यह उत्सव न केवल धार्मिक भावनाओं का प्रतीक है बल्कि सामाजिक सद्भाव और एकता का भी प्रतीक है। गांव के सभी लोगों ने मिलकर इस उत्सव को सफल बनाया।