Ghaziabad News : देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास के काफिले पर बुधवार को हमला हो गया। यह वारदात उस समय हुई जब कुमार विश्वास गाजियाबाद Ghaziabad News:से अलीगढ़ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक कार सवार एक शख्स ने काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है। वहीं कुमार विश्वास ने स्वयं इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ’एक्स’ पर शेयर की है।
कुमार विश्वास ने एक्स पर लिखा कि ’’आज जब मैं अलीगढ़ जाते समय अपने घर से निकला तो हिंडन के किनारे वसुन्धरा में एक कार चालक ने काफिले में साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर ठोकर मारकर हमला करने की कोशिश की। जब सुरक्षाकर्मियों ने नीचे आकर उस शख्स को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न सिर्फ यूपी पुलिस के सिपाही बल्कि केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला कर दिया। पुलिस को सूचना दी गयी है। वजह का पता नहीं चल सका है। भगवान सभी को सुरक्षित रखें। आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।’
Ghaziabad News: घटना की जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, अलीगढ़ में बुधवार शाम को केवी नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास के अलावा कवि सुदीप भोला, कवयित्री कविता तिवारी समेत कई साहित्य प्रेमी शामिल होने वाले हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कुमार विश्वास गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित अपने घर से अलीगढ़ के लिए निकले थे। तभी उनकी सुरक्षा में चल रहे काफिले पर कार सवार ने हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Ghaziabad News: कुमार विश्वास ने घटना की निंदा की
कुमार विश्वास ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि मैं अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सुरक्षित हूं। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। यह घटना देश में बढ़ते हिंसा और असुरक्षा की स्थिति को दर्शाती है। सरकार को इस घटना की गंभीरता से जांच कर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।