Gold Rate: सोने के दाम में जो उछाल है उससे क्या आम और क्या खास सभी को हैरानी हो रही है. सोने के दाम इतने ऊंचे भाव पर चले गए हैं कि वायदा बाजार और रिटेल मार्केट सभी जगह ये सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इस महीने यानी अक्टूबर 2024 में ही ये 3506 रुपये महंगा हो चुका है और इसके रेट ऑलटाइम लेवल हैं और सोना-चांदी खूब रोशनी बिखेर रहे हैं.
Gold Rate: MCX में सोने का ताजा रेट कैसा
एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 440 रुपये चढ़कर 78,252 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है और चांदी 1254 रुपये की उछाल के साथ 98053 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.
5 साल में सोने में 55 फीसदी रिटर्न
ठीक 5 साल पहले यानी अक्टूबर 2022 में सोना 50,605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और बीते कल के बंद भाव देखें तो गोल्ड 78,446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. (Gold Rate) सोने ने 5 सालों में यानी 2020 से लेकर अब तक 27,841 रुपये की बढ़त दिखाई है और ये कुल 55 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है.
धनतेरस-दिवाली पर सोने की खरीदारी करने वालों के पास गहनों के अलावा भी ऑप्शन
अगर आप सिर्फ शुभ खरीदारी के चलते सोने की खरीदारी करने वालों में से हैं तो गहने खरीदने की बजाए गोल्ड ईटीएफ या फिजिकल गोल्ड जैसे सिक्का या बार खरीद सकते हैं. गोल्ड ज्वैलरी जैसे कंगन, ईयरिंग्स, नेकलेस या अन्य आभूषणों की खरीदारी में आपको जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना पड़ता है तो इस अतिरिक्त खर्चे से बचने के लिए आपके पास गोल्ड बार, गोल्ड कॉइन या रॉ गोल्ड जैसे ऑप्शन मौजूद हैं और इनमें आपको पूरी 24 कैरेट की शुद्धता भी मिल सकती है.
कामा ज्वैलरी के एमडी कॉलिन शाह का कहना है कि सोने के दाम आमतौर पर फेस्टिव सीजन के दौरान बढ़ते ही हैं. (Gold Rate) भारत में खास तौर पर पर्वों के दौरान भावनाओं से जुड़ी खरीदारी होती है और सुनहरी मेटल सोना इस समय अपनी पीक पर रहती है. अब अगले हफ्ते में धनतेरस और दिवाली के त्योहार हैं और जमकर सोने की खरीदारी होगी, मांग ज्यादा रहने से फेस्टिव बिक्री बढ़ेगी.
सोने के दाम कहां तक जाएंगे-जानिए एक्सपर्ट से
दिसबंर 2024 तक सोने के 85,000 रुपये तक जाने का अनुमान है जो कि कई कमोडिटी एक्सपर्ट के मुताबिक बताया गया है. (Gold Rate) वहीं कॉलिन शाह के मुताबिक अगले हफ्ते में ही सोने का दाम 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जाने की संभावना है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3000 डॉलर प्रति औंस के रेट देखे जाने की उम्मीद है.
सोने की खरीदारी के लिए आज शुभ दिन
आज 24 अक्टूबर को गुरु पुष्य योग रहेगा जिसमें गोल्ड-सिल्वर ज्वैलरी (Jewellery) के साथ साथ गाड़ियां (Vehicle) लिए जा सकते हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना भी शुभ रह सकता है और आज अहोई अष्टमी का पर्व भी है. ये गुरु पुष्य योग दिवाली से पहले आज 24 अक्टूबर को खरीदी का महामुहूर्त ‘पुष्य नक्षत्र’ है,