Gonda Train Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां गोंडा- मनकापुर रेलखंड (Gonda Train Accident News) के बीच चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) के आठ से दस डिब्बे अचानक पटरी से उतर गये। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के आला अफसर मौके पर पहुंच गये।
Gonda Train Accident : राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी है। राहत व बचाव कार्य शुरू करा दिया है। अफसरों ने राहत व बचाव कार्य शुरू करा दिया है। इस भीषण ट्रेन हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से घटना के संबंध में जानकारी ली है। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को मौके पर रवाना होने के निर्देश दिये हैं। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर आसपास के जनपदों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
Gonda Train Accident : जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद रेल यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
लखनऊ – 8957409292
गोंडा- 8957400965
डिब्रूगढ़- 9957555960
तिनसुकिया- 9957555959