Gorakhpur News : यूपी के गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी के मैदान में मंगलवार (2 जनवरी) से होने वाली भर्ती को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां कर ली गई हैं। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 13 हजार से अधिक युवा 20 जनवरी तक शारीरिक कौशल की परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन की तरफ से भगदड़ से बचने से लेकर इनके खाने-पीने के इंतजाम के दावे किये जा रहे हैं। उधर, अधिकारियों ने परीक्षार्थियों के लिए एलर्ट जारी करते हुए कहा कि भर्ती में किसी भी दलाल के संपर्क में आने से बचें।
Gorakhpur News : तिथिवार अलग-अलग श्रेणी के लिए भर्तियां

प्रशासन के मुताबिक, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और वाराणसी के 13200 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की है। दो जनवरी को सभी 12 जनपदों के टेक्निकल पदों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। सुबह सात बजे से दौड़ होगी। तीन जनवरी को 12 जनपदों के क्लर्क और ट्रेडमैन पदों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। चार जनवरी मऊ के घोसी, मधुबन, मऊनाथ भंजन और मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के अभ्यर्थी, सोनभद्र के घोरावल, दुद्धी और राबर्ट्सगंज, वाराणसी के पिंडरा, राजातालाब और सदर तहसील के अभ्यर्थी आएंगे।
पांच जनवरी गाजीपुर के सदर, जखनिया, सैदपुर, मोहम्मदाबाद, जमानिया, कासिमाबाद तहसील। छह जनवरी गाजीपुर के सेवराई, गोरखपुर के कैंपियरगंज, सहजनवा, सदर, चौरीचौरा, बांसगांव, खजनी गोला और बलिया के बैरिया तहसील, सात जनवरी को बलिया के बेल्थरारोड, सिकंदरपुर, रसड़ा, सदर, बांसडीह, आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। आठ जनवरी आजमगढ़ के बूढ़नपुर, निजामाबाद, फूलपुर, लालगंज, मेहनगर, देवरिया के सदर, रुद्रपुर, बरहज, सलेमपुर, भाटपार रानी तहसील के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अग्निवीर भर्ती रैली 2 जनवरी से शुरू हो रही है। इस रैली में आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और वाराणसी के 13200 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
दो जनवरी को सभी 12 जनपदों के टेक्निकल पदों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। सुबह सात बजे से दौड़ होगी। तीन जनवरी को 12 जनपदों के क्लर्क और ट्रेडमैन पदों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर पहुंचने के लिए एक दिन पहले रात में सवा 12 बजे मैदान पर प्रपत्रों के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। इसलिए दो जनवरी, मंगलवार को रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सोमवार की रात आ गए। उनको 12.15 बजे रैली स्थल पर पहुंचाया गया।
Gorakhpur News : सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अभ्यर्थियों को भर्ती में किसी भी दलाल के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी गई है। यदि कोई भर्ती कराने के नाम पर रुपये मांगता है तो उसे कतई न दें।
रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भर्ती स्थल परिसर के बाहर से लेकर रेलवे स्टेशन, रेलवे बस स्टेशन, कचहरी बस अड्डा सहित अन्य जगहों पर पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी। अभ्यर्थियों के भर्ती स्थल पर पहुंचने, उनके खाने-पीने सहित अन्य इंतजाम पर पुलिस नजर रखेगी।
Gorakhpur News : दलालों से रहें सावधान
अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को दलालों से सावधान रहने की सलाह दी गई है। दलाल भर्ती में शामिल होने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं, लेकिन इनके पास कोई अधिकार नहीं होता है। इनके चक्कर में पड़कर युवाओं को ठगा जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति भर्ती कराने के नाम पर रुपये मांगता है तो उसे कतई न दें। इस बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
Comments 2