Hardoi
बिलग्राम थाना क्षेत्र में हुए दिल दहला देने वाले भीषण सड़क हादसे के मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक घायल ने जिला अस्पताल में दम तोड दिया. 4 लोगों का इलाज चल रहा है. मृतकों में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चा शामिल हैं। (Hardoi) बुधवार दोपहर को हरदोई जनपद में बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास एक ऑटो और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत हो गई। (Hardoi) मौके पर चीख पुकार मच गई टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और 10 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जिला अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह बताया कि कुल 11 लोगों की मौत हुई है, 10 लोगों की मौके पर ही मौत हुई जबकि 5 घायलों को अस्पताल भेजा गया। जिनमें से एक घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड दिया. दो घायल खतरे से बाहर हैं, जबकि दो घायलों को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।
जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया. (Hardoi) मृतकों के बारे में पुलिस एवं प्रशासन विवरण जुटा रहा है. इस दर्दनाक हादसे से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है जिसने भी 11 मौतों की बात सुनी, वह सहम गया. दुर्घटना स्थल पर बिखरी लासें देखकर हर किसी का दिल दहल गया. पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है एवं आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस दुखद दुर्घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में गति लाने व घायलों का बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया. सीएम योगी ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।