Hardoi
हरदोई कलेक्ट्रेट कक्ष के जन सुनवाई कक्ष में आज हरपालपुर निवासी दिव्यांग कमलेश कुमार पाठक को सरकारी योजनाओं का बहुत बड़ा सम्बल मिला जो आँखों से देख नहीं सकते और लकड़ी के सहारे चलते हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से कलेक्ट्रेट में हुई उनकी मुलाक़ात उनके जीवन में एक नया बदलाव साबित हुई। (Hardoi) कमलेश ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि उनके पास कोई घर नहीं है। बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर सोते हैं तथा मांग कर खाते हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी सवायजपुर व खण्ड विकास अधिकारी हरपालपुर से वर्चुअल माध्यम से बात की।
डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि मामले की जाँच की जाये तथा यदि कमलेश के पास कोई भूमि नहीं है तो उसे आवास पट्टा व कृषि पट्टा देने की कार्रवाई की जाये। पात्रतानुसार प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना से उनको लाभान्वित कराया जाये। उनको राशन कार्ड दिलवाया जाये। (Hardoi) दिव्यांग कमलेश ने बताया कि उनको दिव्यांग पेंशन प्राप्त हो रही है। उन्होंने अपना दिव्यांग कार्ड दिखाया। जिलाधिकारी से मिलकर कमलेश इतना भावुक हो गए कि उनकी आँखों से ख़ुशी के आँसू निकल आये।