Hathras Murder Case: हाथरस में कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की हत्या क्यों और किसने की इन सवालों का जवाब 48 घंटे बाद भी साफ नहीं हो सका है। प्रबंधक पुलिस हिरासत में है। हॉस्टल में रहने वाले 12 बच्चों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। अब तक की जांच पड़ताल में स्कूल का एक शिक्षक शक के दायरे में है। यह शिक्षक स्कूल में ही रहता था और घटना वाले दिन भी वहीं पर था। इसकी कुछ गतिविधियां भी ऐसी मिलीं हैं कि पुलिस का शक लगातार बढ़ता जा रहा है।
Hathras Murder Case
हाथरस जनपद के कस्बा सहपऊ के गांव रसगवां में स्थित डीएल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ रहा गांव तुरसेन निवासी श्रीकृष्ण का बेटा कृतार्थ कक्षा दो का छात्र था। (Hathras Murder Case) हालांकि पहले तो माना जा रहा था कि रविवार की रात को कृतार्थ की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी थ्योरी ही बदल डाली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई। (Hathras Murder Case) उसके गले पर निशान भी मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आते ही पुलिस ने स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल को हिरासत में ले लिया।
बच्चे का शव भी उसकी ही गाड़ी में मिला था। प्रबंधक ने पुलिस को बताया था कि बच्चे की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर वह रात को स्कूल में पहुंचा था और फिर यथार्थ को लेकर पहले सादाबाद के अस्पताल में गया और फिर आगरा।
जब आगरा में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया तो वह उसे वापस लेकर आ रहा था। (Hathras Murder Case) सादाबाद में बच्चे के परिवार वालों ने उसे घेर लिया। पुलिस तभी से प्रबंधक से पूछताछ कर रही है। लेकिन उसके हत्या में शामिल होने के अभी तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं।
वहीं पुलिस की नजरों में स्कूल का एक शिक्षक जरूर आ गया है, जिस पर शक जताया जा रहा है। पुलिस को पता चला है कि इस शिक्षक ने कुछ दिन पहले भी कृतार्थ को पीटा था। बताया तो यहां तक जा रहा है कि वह शिक्षक पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा है।
इन सवालों से शक के घेरे में आ रहा शिक्षक
स्कूल में शिक्षक के अलावा कोई दूसरा नहीं था
शिक्षक के हॉल में होने के पुलिस को मिले साक्ष्य
पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान भी बताया जा रहा है
घटना के बाद से अचानक गायब हो गया था शिक्षक
हॉस्टल का एक कैमरा भी बंद कर दिया गया था
छात्रावास हॉल में बच्चों के साथ सोने वाले शिक्षक राजकुमार सोलंकी संदेह के घेरे में है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि उक्त शिक्षक द्वारा विद्यालय को बदनाम करने की नीयत से भी यह कदम उठाया जा सकता है। मामले की अभी कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा।-निपुण अग्रवाल, एसपी।