Hindalco
रेणुकूट, दिनांक 3 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयन्ती एवं हिण्डाल्को पुस्तकालय स्थापना दिवस समारोह हिण्डाल्को मनोरंजनालय हॉल में उत्साह के साथ मनाया गया। (Hindalco) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के अल्युमिना प्लांट हेड श्री एन. एन. रॉय, ईआर हेड श्री अजय सिन्हा एवं अन्य अधिकारियों व मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ गाँधीजी एवं शास्त्रीजी के चित्रों पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्जवलित करके इन महापुरुषों को अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की।
इस अवसर पर पं उदय मिश्रा व नितिन चौबे की जोड़ी ने सुमधुर भजनों से पूरे वातावरण को भक्ति भाव से ओप-प्रोत कर दिया। (Hindalco) हिण्डाल्को मनोरंजनालय प्रभारी ने गाँधी जी व शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए हिण्डाल्को पुस्तकालय एवं वाचनालय तथा मनोरंजनालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। (Hindalco) कार्यक्रम में उपस्थित सहकर्मियों को गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती की बधाई देते हुए मुख्य अतिथि ने सभी से गाँधीजी एवं शास्त्रीजी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने गाँधीजी एवं शास्त्रीजी के चित्रों पर पुष्पान्जलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन श्री अजय सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न खेलों के खिलाड़ी व रेणुकूटवासी उपस्थित रहे।