Hindalco: 5 सितंबर 2024, रेणुकूट। हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट -2 में डॉ सर्वपल्ली राधाक़ृष्णनन के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। हिंडाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट-2 में शिक्षक दिवस का उत्सव)कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाध्यापिका श्रीमती ऋतु भारद्वाज के द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के प्रतिदर्श पर श्रद्धा-सुमन एवं दीप प्रज्जवलन द्वारा हुआ, तत्पश्चात् विद्यालय के बच्चों ने ‘हो मेरे परम गुरू दाता’ गायन प्रस्तुत कर अपने गुरुओं की वन्दना की।
Hindalco
बच्चों ने अपने अघ्यापकों के प्रतिरूप में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य भी किया। प्रधानाध्यापिका की प्रतिरूप बनी विद्यालय की छात्रा प्रतिनिधि श्रृष्टि कुमारी शैक्षणिक सत्र का सतत् मूल्यांकन करती रहीं। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं व शिक्षकों द्वारा मनोरंजक-खेलों का भी आयोजन किया गया। (Hindalco) प्रधानाध्यापिका ने शिक्षकों की प्रासंगिकता पर अपने उद्बोधन में उनकी सेवा को सराहा, साथ ही साथ शिक्षकों को आर्कषक उपहार भी दिया गया। स्वादिष्ट व्यंजन के पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ।
छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों से इस दिन को और भी खास बनाया। नाटक, गीत, और नृत्य के माध्यम से उन्होंने शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। स्कूल के प्राचार्य, ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक ही एक ऐसे व्यक्ति होते हैं जो छात्रों के जीवन को गढ़ते हैं।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधन ने सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। शिक्षकों ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।