Atiq Ahmed: उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed )और अशरफ की हत्या के बाद से परिवार के अधिकांश लोग फरार चल रहे हैं। पुलिस ने जांच में पाया कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अतीक के परिवार की महिलाओं ने भी भूमिका निभाई थी। इसके बाद से माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और बहन आयाश नूरी अंडरग्राउंड है।
कुख्यात माफिया परिवार की ये तीनों महिलाएं महीनों से कहां छिपी बैठी हैं, इसका पता यूपी एसटीएफ से लेकर प्रयागराज पुलिस तक नहीं लगा पाई है। जबकि इनसे जुड़े लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और लगातार पुलिस दबिश दे रही है। अब इन तीनों महिलाओं के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। तीनों का घर कुर्क करने का परमिशन कोर्ट से पुलिस को मिल गया है। धूमनगंज थाना अब इनके खिलाफ धारा 83 के तहत कार्रवाई करेगी।
Atiq Ahmed: फरार शूटरों का घर भी होगा कुर्क
शाइस्ता परवीन, जैनब फातिमा और आयशा नूरी के अलावा फरार चल रहे तीनों शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के घर की भी कुर्की होगी। तीनों ने उमेश पाल की हत्या में सक्रिय तौर पर भूमिका निभाई थी। सात शूटरों में से अतीक का बेटा असद समेत चार शूटर मारे जा चुके हैं, लेकिन ये तीनों अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पुलिस ने इसी के घर मुनादी की कार्रवाई की थी मगर नोटिस जारी होने के एक माह बाद भी आरोपितों ने सरेंडर नहीं किया। जिस पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश के अवहेलना के आरोप में सभी छह आरोपितों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद पुलिस सीआरपीसी की धारा 83 के तहत जल्द इनके घरों की कुर्की करेगी।