Ileana D’Cruz: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ समय से वह फिल्मों से दूर थीं, लेकिन अब उन्होंने धमाकेदार वापसी कर ली है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ रिलीज हुई थी और अब उनकी फिल्म ‘दो और दो प्यार’ भी दर्शकों के सामने आ चुकी है। दोनों ही फिल्मों में इलियाना के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है।
हाल ही में एक प्रेस मीट में इलियाना ने फिल्मों से अपने ब्रेक के बारे में खुलकर बातचीत की। (Ileana D’Cruz) उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्मों से ब्रेक प्रेग्नेंसी की वजह से लिया था। इलियाना ने कहा, “यह फैसला मैंने सोच समझकर नहीं लिया था। (Ileana D’Cruz) ‘दो और दो प्यार’ की शूटिंग मैंने 2021 में ही कर ली थी, लेकिन फिल्म रिलीज अब हुई है। 2020 में कोरोना महामारी के कारण सारे काम रुक गए थे। इस दौरान मैंने कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट्स में काम किया था। 2021 में ‘द बिग बुल’ में और 2022 में एक वेब सीरीज में भी मैं नजर आई थी। लेकिन प्रेग्नेंसी के कारण मुझे थोड़ा ब्रेक लेना पड़ा था।”

Ileana D’Cruz: इस वजह से दो और दो प्यार में किया काम
इलियाना ने आगे बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए हां क्यों कहा. उन्होंने कहा- ‘मैं दो और दो प्यार में काम करने के लिए इसलिए राजी हुई थीं क्योंकि किरदार के लिए बहुत फिट होने की कोई मांग नहीं थी. जैसे ही मुझे फिल्म का ऑफर मिला मैंने फिल्म के लिए हां कह दिया.’ इलियाना ने फिल्म के डायरेक्टर से फिटनेस को लेकर भी बात की. उन्होंने डायरेक्टर से कहा था कि वह फिलहाल पतली नहीं हैं और अगर फिल्म में ऐसी लड़की की जरूरत है तो वह ऐसा करने की सिचुएशन में नहीं हैं. इस पर डायरेक्टर शीर्षा गुहा ठाकुरता ने उनसे कहा कि वह जैसी हैं, वैसी ही खूबसूरत हैं. और जिस फिजिकल स्टेट में थीं, उसी स्टेट में फिल्म करनी चाहिए.
दो और दो प्यार की बात करें तो इस फिल्म में इलियाना के साथ विद्या बालन, प्रतीक गांधी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है.