Sitapur: पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध मादक द्रव्य तस्करी, अवैध शस्त्र निर्माण एवम् शराब निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 25.07.24 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सतीश चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान (Sitapur) अवैध रूप से नाजायज गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 09 सदस्यों को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। (Sitapur) जिनसे मौके से तस्करी में प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन क्रमश: टोयोटा इटियोस UP32KK4970 व हुंडई क्रेटा UP32JP9101 से अलग-अलग 06 बोरियो में कुल 01 क्विंटल 04 किलो 847 ग्राम (मय नमूना 957 ग्राम) अवैध गांजा तथा विक्रय किये हुए गांजा से प्राप्त कुल 52,000/-रुपये नकद बरामद हुए व एक अदद इनोवा क्रिस्टा बिना नंबर प्लेट थाना खैराबाद में सीज की गयी है जिसके इस गिरोह से संबंध की जानकारी की जा रही है।
संक्षिप्त विवरण-दिनांक 25.07.24 को सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा कसरैला की ओर से आ रही दो (Sitapur) संदिग्ध कारो को रोकने का प्रयास करने पर उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीमो द्वारा रेलवे क्रासिंग के पहले आनन्दी देवी स्कूल के पास से घेर कर कार को रुकवा लिया गया। (Sitapur) अगली कार इटियोस UP32KK4970 में मौजूद 04 व्यक्तियों 1.देवेन्द्र उर्फ़ मोनू शुक्ला पुत्र बृजबिहारी लाल शुक्ला निवासी बंडिया थाना रामकोट जनपद सीतापुर हाल पता कृष्ण लोक नगर फैजुल्लागंज थाना मडियांव जनपद लखनऊ 2.अनुज कुमार द्विवेदी पुत्र राजबहादुर निवासी फिरोजपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज हालपता 234 कृष्णलोक कालोनी फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ 3.आशीष शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ला निवासी ग्वालमंडी थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर 4.अमित कुमार दीक्षित पुत्र जगदीश दीक्षित निवासी ब्राह्मपुरी आंख अस्पताल के पीछे कोतवाली नगर जनपद (Sitapur) सीतापुर तथा दूसरी गाड़ी हुंडई क्रेटा में मौजूद 05 व्यक्तियों1.विवेक तिवारी पुत्र कन्हैयालाल तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी मेहपुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच हाल पता बहादुरनगर थाना सदर जनपद लखीमपुर खीरी 2.सुभाष तिवारी पुत्र महेंद्र तिवारी निवासी बरगांवां थाना पिसावां जनपद सीतापुर हाल पता आनंद बिहारी कालोनी थाना रामकोट जनपद सीतापुर 3.अनुराग अवस्थी पुत्र जय प्रकाश अवस्थी निवासी ग्वालमंडी थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर हालपता मकान न० 537/519 भरतनगर थाना (Sitapur) माड़ियाव जनपद लखनऊ 4.प्रसून तिवारी उर्फ सोनू पुत्र उमाकांत तिवारी निवासी मधवापुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर 5.शिवम द्विवेदी पुत्र राज बहादुर द्विवेदी निवासी मकान न० 234 कृष्ण लोक नगर फैजुल्लागंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है। श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय की उपस्थिति में दोनो कार से चेकिंग में कार की डिग्गियो में बोरियो में प्लास्टिक की पन्नी जिस पर टेप लिपटे हुए पैकिटो में गांजा (कुल 01 क्विंटल 04 किलो 847 ग्राम (मय नमूना 957 ग्राम) बरामद हुआ है। अभियुक्त अमित कुमार दीक्षित उपरोक्त से कुल 24,000/-रुपये नकद व अभियुक्त विवेक तिवारी उपरोक्त से कुल 28,000/-रुपये नकद बरामद हुए हैं। (Sitapur) अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बाहर से गांजा लाकर भिन्न भिन्न गांजा प्रयोग करने वाले ग्राहकों को बिक्री करते है और आज भी हम लोगो द्वारा राह चलते ग्राहकों को गांजे की बिक्री से कुल 52,000/- रुपये प्राप्त हुए हैं। बरामद अवैध गांजा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब तीस लाख रुपये आंकी जा रही है। (Sitapur) उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 217/24 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास के सम्बंध मे जाँच एजेन्सियों से समन्वय स्थापित कर जानकारी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र महोदय द्वारा पुलिस टीम के लिये 25,000/-रुपये नगद इनाम की घोषणा की गयी है।
Sitapur: अभियुक्तों का नाम/पता-
- देवेन्द्र उर्फ़ मोनू शुक्ला पुत्र बृजबिहारी लाल शुक्ला निवासी बंडिया थाना रामकोट जनपद सीतापुर हाल पता कृष्ण लोक नगर फैजुल्लागंज थाना मडियांव जनपद लखनऊ
- अनुज कुमार द्विवेदी पुत्र राजबहादुर निवासी फिरोजपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज हालपता 234 कृष्णलोक कालोनी फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ
- आशीष शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ला निवासी ग्वालमंडी थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर
- अमित कुमार दीक्षित पुत्र जगदीश दीक्षित निवासी ब्राह्मपुरी आंख अस्पताल के पीछे कोतवाली नगर जनपद सीतापुर
- विवेक तिवारी पुत्र कन्हैयालाल तिवारी निवासी मेहपुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच हाल पता बहादुरनगर थाना सदर जनपद लखीमपुर खीरी
- सुभाष तिवारी पुत्र महेंद्र तिवारी निवासी बरगांवां थाना पिसावां जनपद सीतापुर हाल पता आनंद बिहारी कालोनी थाना रामकोट जनपद सीतापुर
- अनुराग अवस्थी पुत्र जय प्रकाश अवस्थी निवासी ग्वालमंडी थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर हालपता मकान न० 537/519 भरतनगर थाना माड़ियाव जनपद लखनऊ
- प्रसून तिवारी उर्फ सोनू पुत्र उमाकांत तिवारी निवासी मधवापुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर
- शिवम द्विवेदी पुत्र राज बहादुर द्विवेदी निवासी मकान न० 234 कृष्ण लोक नगर फैजुल्लागंज जनपद लखनऊ
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 217/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली देहात सीतापुर
बरामदगी-
- कुल 01 क्विंटल 04 किलो 847 ग्राम (मय नमूना 957 ग्राम) अवैध गांजा
- कुल 52000/-रुपये नकदी(विक्रय किये हुए गांजा से प्राप्त)
- 02 चार पहिया वाहन क्रमश: टोयोटा इटियोस UP32KK4970 व हुंडई क्रेटा UP32JP9101
पुलिस टीम थाना कोतवाली देहात – प्रभारी निरीक्षक श्री विमल कुमार गौतम, उपनिरीक्षक श्री बलेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी नैपालापुर उप निरीक्षक श्री आशीष तिवारी, हे०का०नंदलाल, हे.का. बृजेश यादव, हे.का.राहुल भदौरिया का.प्रतीक चौधरी
सर्विलांस टीम-सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र विक्रम सिंह, हे०का० विशाल गुप्ता, का० सोहनपाल , का० अभिषेक कुमार, का० राहुल
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आशीष शुक्ला उपरोक्त-
- मु.अ.सं. 386/09 धारा 384/506 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
- मु.अ.सं. 813/09 धारा 120बी/386/506 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
- मु.अ.सं. 444/10 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर
- मु.अ.सं. 819/09 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर