Shahdol: आज के डिजिटल युग में लगातार अपराधों की सीढ़ी बढ़ते जा रही है फिर चाहे वह चोरी की हो या डकैती की या फिर हत्या या फिर मारपीट या डिजिटल फ्रॉड ऐसी गतिविधियां लगातार कई थाना क्षेत्र में देखी जा रही जिस पर कहीं ना कहीं थाने में बैठे अधिकारी ढील दे रहे जिस वजह से इस प्रकार के वारदात और घटनाएं चोरों द्वारा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। आपको बता दें कि हमेशा ही सुर्खियों में नजर आने वाला ग्राम भटूरा जहां सबसे अधिक लूटमार चोरी एवं मारपीट की घटनाएं (Shahdol) इस क्षेत्र से सामने आती रही है फिर चाहे वह किसी निहत्थे को अपना शिकार बना रहे हो या फिर सूने मकान में अपना हाथ साफ कर रहे हों अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बटूरा यह एक ऐसा गांव है जो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है उसकी सबसे मुख्य वजह है यह है कि थाने में पदस्थ कर्मचारियों जिन्हें हर क्षेत्र का बीट प्रभार सोपा गया है। उसके बावजूद भी इनके द्वारा दिलाई देने से इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है।
Shahdol: क्या है पूरा मामला
फरियादी धर्मेंद्र सिंह पिता अंगूठा सिंह निवासी ग्राम बटुरा वार्ड क्रमांक 5 के रहने वाले इन्होंने बताया कि दिनांक 23.09.2024 की रात्रि में मेरे घर के बाहर बने रूम में मेरा संगीत भजन कीर्तन करने का पूरा सामान इस रूम में रखा हुआ था (Shahdol) जो कि बीती रात्रि करीबन 2 से 3:30 के बीच उस कमरे में रखें एंपली 350 वाट का आहूजा कंपनी का और मिक्सर स्ट्रेंजर 11 चैनल का किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया फरियादी ने शिकायत रिपोर्ट में शंका जाहिर करते हुए कहा कि मुझे गोलू महरा पिता समनू महरा.सूर्या महरा पिता पुरुषोत्तम महरा.काली कोल. सोनू यादव पिता शंकर यादव इनके ऊपर मुझे शक है क्योंकि कुछ दिन पहले मेरे घर में 2:00 बजे रात सूर्या महरा और गोलू महरा के द्वारा दीवार में चढ़कर तांक झांक किया जा रहा था इसलिए मुझे इन पर ज्यादा शक है फरियादी ने थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई करते हुए अपना सामान वापस दिलाए जाने की बात कही।
इनका कहना है.
(थाना प्रभारी अमलाई जय प्रकाश शर्मा)
आप शिकायत दर्ज करवा दीजिए हमारी पूरी कोशिश रहेगी आपका सामान जरूर दिलवाएंगे और चोर को भी जल्द हम पकड़ेंगे.