IND vs AUS Final: टीम इंडिया की हार से दुखी Virat Kohli को संभालती नजर आईं Anushka Sharma

IND vs AUS Final: टीम इंडिया की हार से दुखी Virat Kohli को संभालती नजर आईं Anushka Sharma

IND vs AUS Final: टीम इंडिया की हार से दुखी Virat Kohli को संभालती नजर आईं Anushka Sharma

IND vs AUS Final: देशभर में इस समय दुख का माहौल है। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की हार हुई है, जिसके बाद सभी खिलाड़ी और सभी फैंस उदास हैं। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और सिराज इस मैच को हार कर इमोशनल भी नजर आए। इस बीच एक फोटो सामने आई है, जिसमें विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा अपने पति का को संभालती नजर आ रही हैं।

IND vs AUS Final: अनुष्का ने विराट को लगाया गले

वायलर फोटो में अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली को हग करती नजर आ रही है। (IND vs AUS Final) फोटो में अनुष्का के चेहरे पर भी साफ तौर पर दुख नजर आ रहा है, जिसे देख फैंस का भी दिल टूट गया है। यूजर्स फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एक यूजर ने लिखा- इन दोनों साबित कर दिया का ‘हम साथ-साथ हैं’। (IND vs AUS Final) दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अनुष्का जिस तरह से विराट को सपोर्ट करती हैं वो वाकई दिल जीतने वाला है’। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘हर किसी को अनुष्का जैसी लाइफ पार्टनर की जरूरत है जो आपकी खुशी और दुख में हमेशा साथ रहें, विराट कोहली बहुत लकी हैं’।

बता दें कि, फाइनल में इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया से ज्यादा रन बनाकर इस कप को अपने नाम कर लिया। हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया ने काफी बेहतरीन परफोर्मेंस दिया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। इससे पहले सेमी फिनाले में विराट कोहली ने अपनी 50वीं सैनचूरी पूरी की थी, जिसे देख अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठी थीं। वहीं, मोहम्मद शामी ने 7 विकेट ले इतिहास रच दिया था।

वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला देखने इस बार अनुष्का शर्मा के अलावा शाहरुख खान भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। वहीं, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, आशा भोसले जैसे तमाम सितारों ने भी इस मैच में इंडिया को चीयर किया।

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को संभालने का एक खूबसूरत उदाहरण पेश किया है। उन्होंने दिखाया है कि एक सच्चा साथी हर मुश्किल घड़ी में अपने पार्टनर का साथ देता है। अनुष्का के इस समर्थन से विराट कोहली को निश्चित रूप से काफी हिम्मत मिलेगी और वह आने वाले समय में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Exit mobile version