Independence Day 2024: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सागर में स्वतंत्रता दिवस पर परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया. देश के स्वतंत्रता सेनानियों के अथक परिश्रम, त्याग और बलिदान का परिणामस्वरूप मिली स्वतंत्रता को सागर वासियों ने बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्लाा के ध्वजारोहण सहित पूरे कार्यक्रम में उनके जैकेट पर तिरंगा का बैज उल्टा लगा हुए. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्लाा के पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित समारोह में निकलने से पहले उनकी जैकेट पर लगा तिरंगा बैज सही लगा हुआ था, (Independence Day 2024) लेकिन मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीटीसी ग्राउंड पहुंचने पर उनकी जैकेट पर तिरंगे का उल्टा बैज लगा हुआ नजर आया.
Independence Day 2024: सीएम के संदेश का किया वाचन
इस दौरान सागर प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्लाा उल्टा बैज लगाए हुए ही ध्वजारोहण भी किया और इसी तरह उन्होंने परेड की सलामी भी ली. (Independence Day 2024) इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का प्रदेश वासियों के नाम संदेश का वाचन किया. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं के जरिये मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. जबकि खेल युवा कल्याण विभाग के खिलाड़ियों के जरिये मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन किया गया.
इन्हें किया गया पुरस्कृत
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पीटीसी ग्राउंड पर हुई परेड में जिला पुलिस बल पुरुष सागर को प्रथम स्थान, पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया को द्वितीय स्थान, जिला पुलिस बल महिला सागर को तृतीय स्थान मिली. (Independence Day 2024) इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर सीएम राइज एमएलबी स्कूल क्रमांक-1 सागर, द्वितीय स्थान पर लिटिल स्टाइल मेमोरियल स्कूल और तृतीय स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर रहा.
मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्लाा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं और मार्चपास्ट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया.
कार्यक्रम में ये दिग्गज रहे मौजूद
इस अवसर पर सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील जैन, कलेक्टर संदीप जीआर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद थे.