India vs Pakistan: नेटफ्लिक्स ने बीते साल अपनी दो डॉक्यूमेंट सीरीज की अनाउंसमेंट की थी. इस लिस्ट में एक रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री है और दूसरी ग्रेटेस्ट राइवलरीः इंडिया vs पाकिस्तान थी. हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री रिलीज हो गई है. अब द ग्रेटेस्ट राइवलरीः इंडिया vs पाकिस्तान की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दिया गया है. (India vs Pakistan)इसका क्रिकेट लवर्स को बेसब्री से इंतजार था. अब उन्हें बस कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा.

इस सीरीज में ऑडियन्स को इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर पिच पर होने वाली जंग भी देखने को मिलने वाली है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-दो नेशन. एक एपिक राइवलरी. 1.6 बिलियन प्रेयर्स. (India vs Pakistan) द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेज पाकिस्तान में एक अनोखी विरासत के रोमांच को देखें, जो 7 फरवरी को आ रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.
India vs Pakistan: फैंस हुए खुश
सीरीज की अनाउंसमेंट के साथ फैंस बहुत खुश हो गए हैं. वो इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-यदि इस डॉक्यूमेंट्री में पीकेएमकेबी का उल्लेख नहीं है तो यह राइवलरी का सही चित्रण नहीं है. एक यूजर ने लिखा- यार अभी कुछ अच्छा भी आएगा दोनों देशों के लिए. मैं दोनों देशों के बॉन्ड की बात कर रहा हूं राइवलरी का नहीं.

वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज, साथ ही पहले भारत-पाकिस्तान वनडे की अनसुनी कहानियां, सभी इस सीरीज का हिस्सा हैं. (India vs Pakistan) अनएक्सपेक्टिड कहानियों और रोमांचक मनोरंजन के साथ, इस सीरीज में सुनील गावस्कर और शोएब अख्तर भी कुछ राज खोलते हुए नजर आएंगे.
ग्रे मैटर एंटरटेनमेंट ने चंद्रदेव भगत और स्टीवर्ट सुग्ग द्वारा निर्देशित इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन किया है.