Jaunpur News : भारतीय पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान अपना नाम और पद दर्शाता बैज पहनना अनिवार्य होता है. ऐसा करने से जवाबदेही, जनता का विश्वास और पहचान बढ़ती है. इसलिए, जब एक व्यक्ति ने एक पुलिसकर्मी को देखा जो अपना नाम बैज नहीं पहने हुए था, तो उसने इसके बारे में पूछा. जो कुछ हुआ, वह चौंकाने वाला और अनएक्सपेक्टेड था. पुलिसकर्मी ने पत्रकार को थप्पड़ मारा और उसे गाली दी.
Jaunpur News : जानिए पूरा मामला
जौनपुर के सुरेरी में नेम प्लेट से जुड़ा सवाल पूछने पर बौखलाई डायल 112 की पुलिस टीम ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस हाथों से मार खाने वाला युवक स्थानीय पत्रकार बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि जौनपुर जिले के थाना सुरेरी तहत ग्राम सभा जगदीशपुर में दो पक्षों के बीच घर के सामने खरपतवार की सफाई को लेकर मामूली विवाद हुआ था.
112 आपातकालीन की गाड़ी आई हुई थी. उसी दौरान रोहित मिश्रा नाम का पत्रकार मौके पर पहुंचा. एक पुलिसकर्मी के वर्दी से नेम प्लेट गायब थी. उसने पुलिसकर्मी से नाम और नेम प्लेट के बारे में पूछा. यह भी पूछा कि आप किस थाने से हैं इतना कहते ही पुलिसकर्मी ने थप्प्ड़ जड़ दिया.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिसकर्मी के साथी आक्रोशित हो गए और उन्होंने पत्रकार पर हमला कर दिया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने वहां पर मौजूद लोगों से मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव कर रही महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की.