Jharkhand
झारखंड पलामू जिले के लहलहे, पोलपोल, सतबरवा, झाबर सहित आस पास क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस समारोह कहीं भव्य झांकियां निकाली गई तो कहीं प्रभात फेरी आस पास क्षेत्रों में पोलपोल श्रवेश्वरी आश्रम विद्या मंदिर एवम आस पास के स्कूलों की ओर से भव्य झांकियां निकाली गई एनएच 39किनारे स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई (Jharkhand) झाकियों को देखने के लिए दर्शकों का लगा रहा तांता लोगों ने कहा मनमोहक दृश्य।
विशेष रूप से, पोलपोल श्रवेश्वरी आश्रम विद्या मंदिर और आसपास के स्कूलों ने मिलकर भव्य झांकियां निकालीं। (Jharkhand) ये झांकियां राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता सेनानियों और भारत की समृद्ध संस्कृति को दर्शाती हुईं।
एनएच 39 के किनारे निकाली गई इन झांकियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। (Jharkhand) लोगों ने इन झांकियों को मनमोहक बताया।