Jharkhand
झारखंड के पलामू में सहायक अध्यापक संघ ने बड़ी उम्मीद के साथ झामुमो की नेतृत्व में हेमंत सरकार को पीछले चुनाव में एक जुट होकर अपना समर्थन दिया था। (Jharkhand) उन सभी सहायक शिक्षकों को एक मात्र झारखंड की हेमंत सरकार से उम्मीद थी कि हम सभी शिक्षकों की मांग पर खरा उतरेगी ये सरकार लेकिन अब कुछ महिनों बाद इस सरकार की कार्यकाल समाप्त होने वाली है लेकिन आकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की मांग अब तक एक भी पूरी नहीं हुई। (Jharkhand) इसे आक्रोशित पूरे राज्य के सहायक अध्यापक संघ ने 30/06/2024 दिन रविवार को मोरहाबादी मैदान रांची में संगठन के जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी एवम तमाम जिलों के सक्रिय सदस्यों की बैठक बुलाई है जिसमें सरकार पर हल्ला बोल कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार होगी । इस पर प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत तिवारी ने सरकार की निंदा करते हुए कड़ी शब्दों में कहा आकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ एक जुट होकर सरकार बनाना जानती है तो सरकार को गिराना भी जानती है इसलिए आने वाले चुनाव से पहले हम सभी सहायक अध्यापक शिक्षक संघ की मांग को सरकार पूरी कर लागू भी करे।और हमारी मांगे पुरी करे।